West Bengal:पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार राज्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.राज्य में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.संदेशखाली का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको लेकर विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमलावर बना हुआ है।उत्तर 24 परगना क्षेत्र में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है.बताया जा रहा है कि,वारदात के वक्त टीएमसी नेता अपने एक समर्थक के घर पर डिनर के दौरान आमंत्रित थे और रात में वहीं पर डिनर करने के बाद सो रहे थे.तभी अचानक आए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और उनकी हत्या कर दी।
Read More:भोजन पर कम खर्च कर रहे भारतीय परिवार!NITI आयोग की इस रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि,टीएमसी नेता बिजनदास उत्तर 24 परगना में अशोकनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जो गुमा नंबर 1 पंचायत के उपमुखिया भी थे.टीएमसी नेता की हत्या पर टीएमसी सांसद ने अपना दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.हत्या के बाद टीएमसी नेता के शव का पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।वहीं वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.घटना की जानकारी मिलने पर बारासात लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ.काकुली घोष दस्तीदार ने शोक जताया है.सांसद ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।
Read More:गठबंधन के खेल में कांग्रेस से आगे निकले Akhilesh Yadav! बंगाल में सपा,तो यूपी में TMC की होगी Entry
हत्या किए जाने के कारणों की जांच कर रही पुलिस
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि,घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश लगती है.कुछ दिनों पहले टीएमसी नेता का एक स्थानीय जमीन कारोबारी गौतम दास के साथ झड़प भी हुई थी.इन दोनों के बीच कुछ लेनदेन का विवाद था,इसके अलावा पिछले दिनों राज्य में हुए पंचायत चुनाव का भी झगड़ा दोनों के बीच चल रहा था.उपमुखिया चुने जाने के बाद से ही बिजनदास विपक्षी नेताओं के निशाने पर थे।पुलिस के मुताबिक बिजनदास को नजदीक से गोली मारी गई है,गोली उनके सिर में और कान के पास लगी है.वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे उनके समर्थक और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
Read More:Crime: एक तरफा प्यार करने वाले सनकी आशिक ने विवाहित पर की 6 राउंड फायरिंग,हालत हुई गंभीर
सूचना मिलने पर अशोक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.संदेह के अधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है.गांव के मुखिया मानव कल्याण मजूमदार के मुताबिक उनके समर्थक रैंचो ने बिजनदास को खाने पर बुलाया था,जहां उन्हें गोली मारी गई है।