मुजफ्फरपुर संवाददाता- रुपेश कुमार
Muzaffarpur: उत्तर बिहार का अघोषित राजधानी कहे जाने वाली मुजफ्फरपुर इन दोनों डेंगू के चपेट में है। जिले के कई प्रखंडों में कुल मिलाकर 113 मामले सामने आ गए है। इसमें सबसे अधिक जिले के मुसहरी और कांटी प्रखंड में करीब 50 मामले है। शामिल अचानक डेंगू में बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन दोनों प्रखंड मुख्यालय को हाई रिस्क जोन में रखा गया है। जहां डेंगू के केस अधिक मिल रहे हैं पूछे जाने पर वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने कहा कि 113 मामले डेंगू के अब तक सामने आए है।
डेंगू पसार रहा अपना पांव
जिसमें सबसे अधिक मुसहरी और कांटे प्रखंड शामिल है करीब 50 मामले दोनों प्रखंड से है। दोनों प्रखंड को हाई रिस्क जोन में रखा गया है। और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में है इन दोनों प्रखंड पर विशेष ध्यान है। अब तक जो भी केस सामने आए हैं उसका अन्य प्रदेशों से ट्रेस सामने आया था अचानक इजाफा हुआ है लोगों को प्रिकॉशनरी रखने को सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग प्रचार प्रसार कर रही है। और इस इलाके में सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और यह भी निर्देशित है कि डेंगू के लक्षण दिखते ही अभिलंब से मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य केंद्र रेफर करेंगे और इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को देंगे।
READ MORE: Manmohan Singh Birthday: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 91वां जन्मदिन, जाने किन बड़े नेताओ ने दी बधाई.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम- घटना कांटी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने कांटी थाने क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर की हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान धीरज कुमार क्षेत्र के विष्णुदतपुर निवासी के रुप मे है। घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी गई है। जानकारी के अनुसार पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया गया हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।