लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: विकल्पखंड निवासी विमल कुमरा ने न्यू इण्डिया इंश्योरेंस की हेल्फ पॉलिसी ली थी। करीब 14 साल से चल रही पॉलिसी खत्म होने को थी। ऐसे में विमल ने एजेंट पंकज पाण्डेय से बात की। जिसने बताया कि करीब 23 हजार रुपये प्रीमियम की दर से पॉलिसी दोबारा शुरू हो जाएगी। विमल ने पत्नी हरप्रीत कुमरा और बेटी सुरभि की पॉलिसी भी कराने को कहा।
पंकज ने उनकी मुलाकात राहुल से कराई। जो एक निजी कम्पनी का एजेंट है। आरोपी ने पॉलिसी कराने के बदले करीब 15 हजार रुपये लेने के बाद हरप्रीत और सुरभि के नाम से तैयार बांड दिया। वहीं, विमल की पॉलिसी के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
Read more: बाइक की कार से हुई टक्कर, बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने जाम की रोड
14 साल पुरानी पॉलिसी भी खत्म
पीड़ित के मुताबिक पंकज और राहुल की वजह से उनकी 14 साल पुरानी पॉलिसी भी खत्म हो गई। विमल ने आरोपियों से रुपये लौटाने के लिए कहा था। जिस पर आरोपी टाल मटोल करने लगे। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
फर्जी कागज बनाकर हड़पे रुपये
फर्जी कागज लगा कर रुपये हड़पने का मुकदमा गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एल्डिको ग्रीन स्थित सुचित्तवन रस्तोगी के मुताबिक फर्म में अयोध्या मवई निवासी प्रदीप पाण्डेय और शाहजहांपुर निवासी चरण यादव तैनात थे। जिनका काम लोन आवेदकों से सम्पर्क कर और लोन पास कराना था।
आरोप है कि प्रदीप और चरण यादव ने फर्जी आधार कार्ड, पैन और दूसरे व्यक्तियों की फोटो लगा कर लोन के लिए आवेदन कराया। जिनका लोन भी आसानी से पास करा दिया। किस्तें अदा नहीं होने पर जांच के दौरान फजीर्वाड़े का पता चला। सुचित्तवन के मुताबिक करीब 11 लाख रुपये का हेरफेर किया गया। कर्मचारियों की करतूत का पता चलने पर उनसे रुपये लौटाने के लिए कहा गया। जिस पर आरोपी गाली गलौज करने लगे।
बाजार में वसूली का वीडियो वायरल
पीजीआई के तेलीबाग सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों से वसूली करने का वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जानकारी से मना करते हुये जांच की बात कही है। वीडियो फर्जी होने की बात भी कही जा रही है।
Read more: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए रेलवे की ओर से किए गए खास इंतजाम
एवज में 30 रुपये देने पड़ते
दुकानदारों के मुताबिक मंगलवार और शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। जिसमें दुकान लगाने के एवज में 30 रुपये देने पड़ते हैं। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को भी इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक दुकानदारों से वसूली करते हुए नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी होने से मना कर दिया।