मिर्जापुर संवाददाता: दीपक मिश्रा
मिर्जापुर : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री से साइबर ठगों ने ठग लिया डेढ़ लाख रुपए. व्हाट्सएप कॉलिंग कर बेटे की आवाज में कर ली ठगी. साइबर ठगों ने कहा कि बेटा दुष्कर्म करने वाले आरोपी का साथ दिया है, छुड़ाने के लिए पैसा दो . जिसके बाद किसी तरह से पिता ने साइबर ठगों के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेजे. इस बीच बेटे का फोन आया, जिससे पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है.
Read More: WFI में एक बार फिर महासंग्राम! Bajrang Punia ने नेशनल ट्रायल में उतरने से किया इंकार
ठगों ने फ्रॉड कर के 1.5 लाख ठगे
कटरा कोतवाली के टंडन कालोनी के रहने वाले विहिप के पूर्व जिला मंत्री मनोज दमकल को ठगों ने फ्रॉड कर के 1.5 लाख ठग लिया. दरअसल, मंगलवार को फ्रॉड ने पुलिस अधिकारी बनकर मनोज दमकल को व्हाट्सएप पर फोन किया. दूसरे जिले में पढ़ने वाले उनके बेटे के नाम को रेप कांड में फंसने से बचाने के लिए 2 लाख की डिमांड फोन पर किया. बेटे की आवाज़ में दूसरे से बात कराया, बेटे के रोने की आवाज सुन मनोज दमकल ने डेढ़ लाख रुपया रिस्तेदारों से मदद लेकर आन लाइन ट्रांसफर कर दिया. 50 हजार की और व्यवस्था करने को कहा, इस दौरान बेटे से परिजनों की बात हो गयी. तब पिता को जाकर फ्राड का शिकार होने की जानकारी हुई. पिता कटरा कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है.
मनोज दमकल ने तहरी में क्या कहा?
मनोज दमकल ने तहरीर में लिखा है कि 27 फरवरी को अलग अलग नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल आया. कहा गया कि वो पुलिस विभाग से बोल रहे हैं. बेटे ऋषभ जो बाहर रहकर बी टेक की पढ़ाई करता है.दुष्कर्म करने वाले का सहयोग के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है।ल. काल करने वालों ने तत्काल 2 लाख रूपये भेजने की मांग की ,न देने पर कहा कि बच्चे का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. उन लोगों ने पुष्टि के लिए हम प्रार्थी से बच्चे के आवाज में बात कराई बच्चे की आवाज सुनकर पिता घबरा गया. बच्चे की आवाज में बात कर रहे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पुलिस वालों ने उसको काफ़ी ज्यादा मारा है.
पिता ने बेटे के लिए किसी तरह पैसे का इंतजाम किया
जबकि उसकी कोई गलती नहीं है.फोन पर बच्चा रोने लगे. घबराकर बच्चे के भविष्य खराब होने के डर से तत्काल किसी तरह रिस्तेदारों से उधार लेकर कुल 1.5 लाख ट्रांसफर कर दिया. 50000 और व्यवस्था करने को कहा इस दौरान बेटे का फोन आने पर जानकारी हो गई.पीड़ित मनोज दमकल ने बताया कि इस सम्बन्ध में विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने एसपी अभिनंदन से भी वार्ता किया हैं. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Read More: Aligarh News: आत्मनिर्भर योजना के तहत जेल में बंद कैदियों के द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद