Mumbai Police Investigation In Salman Khan Case: बॉलीवुड में दबंग खान के नाम मशहूर एक्टर सलमान खान के घर पर रविवार सुबह तड़के हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी जानकारी सामने आई है। इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग वाले दिन ही अनमोल बिश्नोई ने अपना नया फेसबुक अकाउंट खोला था, जिसके बाद उसने इस फेसबुक के जरिए सलमान खान के घर पर हुए गोलीबारी कांड की जिम्मेदारी ली थी।
Read more : मस्जिद पर काल्पनिक तीर चलाने को लेकर BJP नेता ने मांगी मांफी, बोलीं- युवाओं को भड़काने में माहिर है AIMIM
अब तक 16 लोगों के बयान दर्ज
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक अनमोल बिश्नोई नाम के इस फेसबुक अकाउंट को खोलने के लिए विदेशी मोबाइल नंबर का यूज किया गया था।वहीं इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रान्च ने अब तक 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाला शूटर सागर पाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लाइफस्टाइल से प्रभावित था, सागर पाल लॉरेंस बिश्नोई की तरह ही लाइफस्टाइल जीना चाहता था।मुंबई क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि-” उसने अपने सपने को पूरा करने के लिए वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और वहीं से उसे सलमान खान पर फायरिंग करने का टारगेट मिला था। सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद अनमोल बिश्नोई ने ही दोनों शूटरों को गुजरात की तरफ जाने और रास्ते में बार-बार ट्रांसपोर्ट बदलने को कहा था, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।”
Read more : शंभू ट्रैक पर किसानों का धरना लगातार जारी,30 से अधिक ट्रेन प्रभावित,जानें डिटेल..
“मकसद सलमान खान को मारना नहीं, बल्कि केवल दहशत फैलाना था”
क्राइम ब्रांच के अनुसार- “अहमदाबाद पहुंचने के बाद शूटरों ने अनमोल बिश्नोई के कहने पर अपना सिम कार्ड बदल दिया था, ताकि पुलिस ट्रेस न कर पाए. इस सिम कार्ड की खरीददारी फायरिंग को अंजाम देने से पहले ही की गई थी, फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी ने फायरिंग करने से 4 दिनों पहले ही पनवेल इलाके में सलमान खान के फार्म हाउस की 2 बार रेकी की थी और उनका मकसद सलमान खान को मारना नहीं, बल्कि केवल दहशत फैलाना था, शूटर सागर पाल ने बिहार में बंदूक चलाने की प्रैक्टिस की थी और बिहार में ही दोनों शूटरों ने प्रैक्टिस थी।”