Punjab : देश में इस समय लोकसभा चुनाव का शोर है, सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है, कई दलों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इसी बीच कांग्रेस में कई नेताओं के इस्तीफे की होड़ लगी हुई है। वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो गई है। जिस वजह से कांग्रेस को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि वह पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि लोकसभा की सदस्यता न जाए, इस वजह से परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था।
Read more : गृह मंत्री का विरोधियों को जवाब…बोले,’CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा’
BJP उन्हों पटियाला से सीट दे सकती है
दरअसल परनीत कौर पंजाब की पटियाला सीट से चार बार कांग्रेस की सांसद रही हैं। इसके अलावा उन्हें BJP उन्हों पटियाला से सीट दे सकती है। क्योंकि वो बीते 25 सालों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही ये 30 सालों में पहला मौका होगा जब बीजेपी का कोई उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ेगा।
Read more : Punjab में अकेले लड़ेगी AAP,आठ प्रत्याशी का नाम घोषित
“लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी पर है”
वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद परनीत कौर ने कहा कि -“मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी। कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी अच्छी पारी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ मेरी पारी बेहतर होगी। लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी पर है।”
Read more : CAA पर AAP को सबसे ज्यादा डर! देश में चोरी,डकैती और गरीबी बढ़ने की जताई आशंका
पार्टी पर आरोप
सूत्रों के मुताबिक पार्टी पर आरोप है कि कांग्रेस ने परनीत को तीन फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था। हालांकि लोकसभा की सदस्यता न जाए, इस वजह से परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था। परनीत पर आरोप लगे कि वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में जा रही हैं। यही नहीं इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा नहीं लिया था।