Randeep Surjewala: देश में इस समय सियासी गर्मी चल रही है.चुनाव की तारीख नजदीक है और राजनीतिक गलियारों में विवादित बयानों का सिलसिला भी जारी है. आए दिन कोई न कोई नेता किसी न किसी को लेकर कुछ ऐसा बोलते हुए दिखाई दे रहे है,जिससे बवंडर खड़ा हो रहा है. लोकसभा का चुनाव है और सभी दलों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल है. हर एक दल अपनी-अपनी रणनीति पर काम करने में जुटा हुआ है,इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया है.
read more: देश के कई राज्यों में Heat wave का अलर्ट,पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा ?

हरियाणा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें. ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं….. । कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं’. हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी. ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं. लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें.
अमित मालवीय ने मुख्य विपक्षी दल पर बोला हमला

वहीं रणदीप सुरजेवाला का ये बयान राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गया.इस मामले पर भाजपा ने कहा इससे पता चलता है कि मुख्य विपक्षी दल महिला विरोधी है.भाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस सांसद सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए हेमा मालिनी के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
कंगना ने कांग्रेस को कहा-कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी

रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए निशाना साध रहे है. एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है. उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा, बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं.
read more: तिहाड़ जेल से रिहा हुए संजय सिंह ,कहा- “जेल के ताले टूटेंगे,सारे नेता छूटेंगे”