कानपुर यंवाददाता- उत्कर्ष सिंह
Kanpur: जनपद कानपुर देहात के अधिवक्ता आज भी हापुड़ जिले में हुई अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहे। जहां एक ओर अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कार्य का बहिष्कार किया। वहीं दूसरी ओर पुतला दहन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने अधिवक्ताओं के हड़ताल का समर्थन करने का ऐलान किया हैं। जिसके चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपना समर्थन पत्र अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को सौंपा। साथ ही जमकर सरकार पर हमला बोला।
Read more: Periods & Pcod: जानें इसके लक्षण और उपाय
विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा
दरअसल यूपी के जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुरू हुआ। अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी अधिवक्ता संघ के आवाहन पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ता बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में भी आज जिला बार एसोसिएशन और एकीकृत बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और हड़ताल पर रहे।
जमकर नारेबाजी की, हड़ताल
इस दौरान अधिवक्ताओं ने सांकेतिक पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। वही हापुड़ घटना के विरोध में जारी अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस ने समर्थन देने का ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ने समर्थन पत्र जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम कटियार को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।