लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मां ने लड़की को प्रेमी से मिलने से मना किया तो प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर (Poison) पिलाकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रूसना गांव के मजरा सखई खेड़ा निवासी नेकराम की पुत्री 17 वर्षीय सुलोचना का गांव के ही सरोज पुत्र छोटकन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरोज सुलोचना से अपना पीछा छुड़ाना चाहता था। शनिवार को दोपहर नेक राम रहीमाबाद दवाई लेने चले आए। सुलोचना की मां बबली टिकरा थाना संडीला जनपद हरदोई मजदूरी करने चली गई। घर में सुलोचना का 5 वर्षीय भाई महेंद्र था। इस बीच सरोज घर में आया और महेंद्र को दुकान पर सामान लेने भेज दिया और पैसे एक्स्ट्रा दे दिए कि कुछ वही खाना पीना इस बीच घर में सुलोचना और सरोज मौजूद रहे।
पानी में घोलकर पिलाया जहर
महेंद्र जब दुकान पर से आया तो उसने देखा सरोज सुलोचना का मुंह खोले हुए जबरदस्ती पानी का गिलास पिला रहा था और वह पानी का गिलास पिलाकर फिर उसे गिलास को तुरंत धोकर घर में डालकर भाग गया। थोड़ी ही देर में सुलोचना की हालत बिगड़ने लगी सुलोचना ने परिवार की लड़की से चिपट कर कहा कि हमें बचा लो यह कहते हुए वह गिर गई।

Read More: Delhi News : प्रदूषित हवा में पाए जा रहें है, जहरीले कण…
पीडिता को सीएसी अस्पताल पहुंचाया गया
ग्रामीण सुलोचना को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लिए जा रहे थे रास्ते में सुलोचना की आंखें पलट गई। ग्रामीण उसे वापस घर ले आए सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस को लगा अभी सुलोचना जिंदा है। पुलिस ने सुलोचना को अपनी पुलिस जीप में डालकर उपचार के लिए मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।