CM Yogi Meeting: लोकसभा चुनाव के समाप्त होते और नतीजे आने के बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सीएम आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में उन्होंने विभागवार परियोजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली सीएम योगी ने सरकारी नौकरी वाले खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है।अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने यूपी में हो रही बिजली कटौती को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि,भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू रखा जाए.सीएम डैशबोर्ड पर लाभार्थीपरक योजनाओं का पूरा विवरण दिया जाए गांव हो या नगर बिजली तभी कटे जब बहुत जरूरी हो साथ ही GST संग्रह के लिए अधिकारियों का टारगेट भी फिक्स किया जाए और गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान कर दिया जाए।
Read More: हार के बाद UP में सियासी भूचाल की अटकलें तेज,इन केंद्रीय मंत्रियों की हार से BJP का बड़ा नुकसान
चुनाव समाप्त होते ही एक्शन में आए CM योगी
लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि,चुनाव के दौरान कहीं भी जहरीली/अवैध शराब की घटना देखने को नहीं मिली ऐसी सख्ती आगे भी जारी रखी जाए.मनरेगा में भुगतान में अनावश्यक देरी न हो, हर श्रमिक को समय से पारिश्रमिक मिले.गर्मी-बरसात का मौसम अत्यंत संवेदनशील है इसको ध्यान में रखते हुए 24×7 एक्टिव रहें राहत आयुक्त कार्यालय और प्रभावित तक तत्काल सहायता पहुंचाएं।
अधिकारियों के साथ सीएम ने की समीक्षा बैठक
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी लोकहित की परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की.गुरुवार को हुई इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।सीएम योगी ने कहा,अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव जो अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए आपकी जवाबदेही है.समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है इसके लिए विभागीय मंत्रियों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें और जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें।
रिक्त पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि,जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए.नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है उसका उपयोग करें.नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए.चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें.चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा,वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है इसके लिए सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए.समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए.वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए….बजट आवंटन और खर्च के नियमों का सरलीकरण भी अपेक्षित है इस पर भी कार्यवाही की जाए।
बिजली कटौती पर अधिकारियों को लगाई फटकार
गर्मी के सितम को देखते हुए सीएम योगी ने कहा,तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए.बिजली तभी कटे जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए.अधिकारी फोन अटेंड करें कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए अगर ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।
Read More: मोदी कैबिनेट के लिए जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,नुकसान के बावजूद UP से इन चेहरों का मंत्री बनना तय