- हरदोई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 541 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात,
- प्रदेश सरकार ने 1 लाख 12 हजार लोगों को आवास दिए शेष बचे लोगों को भी आवास मिलेगा,
- नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शिरकत करने आए थे मुख्यमंत्री
हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: यूपी के हरदोई में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला संबंधी योजनाओं का जमकर बखान किया और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा महिलाएं बनी। सरकार ने तमाम योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई है ताकि आधी आबादी को उनका हक मिल सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 541 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांकेतिक रूप से पांच महिला किसानों को ट्रैक्टर की चाबी और तमाम योजनाओं की महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है 1 लाख 12 हजार लोगों को आवास मुहैया कराए गए हैं, शेष बचे लोगों को भी आवास की सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।
नारी शक्ति वंदन समारोह में सीएम योगी ने किया संबोधित
हरदोई जिले के विकासखंड शाहाबाद के उधरनपुर गांव में नारी शक्ति वंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं सभी कार्यक्रम आपके माध्यम से समाज के सशक्तिकरण समर्थ और स्वावलंबी भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा उठाए गए कदमों का परिणाम है कौन नहीं जानता योजनाएं हमेशा बनती थी, लेकिन योजनाओं का लाभ एक गरीब को एक किसी एक नौजवान को महिलाओं को मिलना हमेशा एक चुनौती बनी रहती थी।
अकेले पिछले 9 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के अंदर चार करोड़ गरीबों को मकान मिले प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के उपरांत अकेले हरदोई जनपद में ही 1 लाख 12 हजार से अधिक परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। एक-एक परिवार को चिन्हित करके आज मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं भाइयों बहनों जिन लोगों के पास जो जरूरतमंद है जिनके पास आवास नहीं है उन्हें आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अब तक 1 लाख 12 हजार आवास उपलब्ध कराया है जो बचे होंगे आने वाले समय में उनका भी नंबर आएगा और उनको भी आवास की सुविधा का लाभ अवश्य प्राप्त होगा।
Read More: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला
परियोजनाओं को किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अवसर पर आप लोगों के ही बहाने जनपद हरदोई को 541 करोड रुपए की परियोजनाओं का उपहार लोकार्पण शिलान्यास के रूप में उपलब्ध हो रही है, मंचस्थ अपने माननीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए जनपद हरदोई वासियों को इसके लिए मैं हृदय से बधाई देता हूं, भाइयों बहनों हम सब जानते हैं कि आदमी आदि आबादी को सम्मान सशक्तिकरण न देकर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता और कोई भी राष्ट्र समर्थ नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में इस बात को बहुत नजदीक से समझा था और इसीलिए देश के अंदर आजादी के बाद पहली बार देश के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा महिलाएं बनी।
देश की योजनाओ का ध्यान महिलाओं को एजेंडे में रखकर के बनाया गया था, आप देखेंगे एक-एक योजना आज देश की आधी आबादी को केंद्र में रखकर के उन्हें ध्यान में रखकर के बनाई गई है, इन योजनाओं में अलग-अलग प्रकार से उनकी सुरक्षा से जुड़ी हुई योजनाएं भी हैं उनके सम्मान से जुड़ी योजनाएं भी हैं उनके स्वालंबन से जुड़ी योजनाएं भी हैं और इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उनके क्रियान्वयन के लिए उनकी एक निश्चित कालीन समीक्षा करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है।