J&K Assembly Elections:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव समाप्त हो गए हैं जिसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता जम्मू-कश्मीर में लगातार चुनावी जनसभा कर रहे हैं इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रामगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
Read More:100 करोड़ का मानहानि केस और 25 हजार रुपये का जुर्माना,कोर्ट ने Sanjay Raut को सुनाई 15 दिन की सजा
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में सीएम योगी की जनसभा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,मैं भगवान श्रीराम की धरती अयोध्या से आपके बीच आया हूं अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है।सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहने के बावजूद उन्होंने अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं होने दिया।
Read More:Mumbai में हो रही आफत की बारिश,मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद PM मोदी का Pune दौरा रद्द
सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस समेत नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर सीएम योगी ने जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने जनसभा में जुटी लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि,देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया।सीएम योगी ने कहा,जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं।
Read More:Bahraich में चला बुलडोजर! 23 अवैध मकानों पर हाईकोर्ट के आदेश से कार्रवाई, सपा ने उठाए सवाल
गृह मंत्री अमित शाह ने उधमपुर में की जनसभा
वहीं उधमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार आने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे।जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी और हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे हम अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देने का काम करेंगे।