Chirag Paswan: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की 78वीं जयंती पर हाजीपुर के सर्किट हाउस के निकट शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की अहम घोषणा की। समारोह में चिराग पासवान ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान चिराग पासवान भावुक हो गए और उन्होंने कहा, “तीन साल पहले आज ही के दिन जब घर-परिवार और पार्टी में कई विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हुई थीं, हमने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी।”
Read more: पैरोल पर आये अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद लेंगे सांसद पद की शपथ
स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं की राजनीति
चिराग ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा का सच यही था कि कुछ लोगों ने स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं के लिए हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान की पीठ में खंजर घोंपा और परिवार तथा पार्टी में फूट डालने का काम किया। लेकिन हाजीपुर की जनता और हमारे नेता के आशीर्वाद से तीन साल बाद हम लोग फिर से पहले वाली स्थिति में लौट आए हैं।
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “लोकसभा का चुनाव पहला पड़ाव है। आने वाले विधानसभा चुनाव में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच के साथ हम लोग और मजबूती से पार्टी को स्थापित करेंगे। पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हाजीपुर लोकसभा को देश के सबसे विकसित लोकसभा में देखना चाहते थे और हम उनके सपनों को पूरा करेंगे।”
Read more: Kaushambi Accident: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 20 से अधिक घायल, मची चीख पुकार
चिराग का भव्य स्वागत
हाजीपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया। जयंती समारोह में मुख्य रूप से जमुई सांसद अरुण भारती, वैशाली सांसद वीणा देवी, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हाजीपुर भाजपा विधायक अवधेश सिंह, और लालगंज भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
Read more: RJD ने धूमधाम से मनाया 28वां स्थापना दिवस, लालू बोले “अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार”
पार्टी के प्रमुख नेता रहे मौजूद
इसके अलावा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, हुलास पांडेय, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, राकेश रोशन, संजय सिंह, प्रो. संगीता सिंह, कमलेश राय, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अनिल पासवान, रामप्रवेश यादव, संतोष शर्मा, साजेश पासवान, हरिहर पासवान, राजकुमार पासवान, मोनिका शर्मा, वर्षा कुमारी, विकास कुमार आदि नेता भी इस समारोह में शामिल थे।
Read more: विद्युत करंट की चपेट में आए लाइनमैन की मौत,परिजनों ने किया हंगामा..