Mukhtar Ansari Death:गैंगस्टर माफिया मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत के बाद मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में उसे शनिवार को हजारों की तादाद में उसके समर्थकों और पुलिस बल की मौजूदगी में दफना दिया गया है.इसके बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का मुहम्मदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है.इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार को मुहम्मदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने उसके फाटक स्थित आवास पर पहुंचकर छोटे बेटे उमर अंसारी को गले लगाया।

Read More:मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और DM के बीच तीखी बहस,वीडियो वायरल,जानें क्या है मामला?
मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले ओवैसी
इस दौरान ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिजनों के प्रति उसकी मौत पर अपनी संवेदना जताई और आवास पर खाना भी खाया.ओवैसी के फाटक स्थित आवास पर पहुंचने की खबर मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिस पर मुख्तार अंसारी के भतीजे शोहेब अंसारी ने लोगों से वहां से चले जाने की अपील की.परिजनों से मिलने के बाद ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया,इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान,समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं…इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,तुम हो ‘फिरौन’तो ‘मूसा’भी जरूर आएगा।

Read More:Mukhtar Ansari की मौत को लेकर भाई अफजाल अंसारी का बड़ा दवा, कहा…
धर्मेंद्र यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वहीं इस बीच सपा नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी आज मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे.जहां उन्होंने अंसारी के परिवार वालों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.धर्मेंद्र यादव कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचे यहां उन्होंने मुख्तार अंसारी की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Read More:Mukhtar Ansari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें किस वजह से हुई मौत?
अफजाल अंसारी ने मौत पर फिर उठाए सवाल
आपको बता दें कि,बांदा जेल में कैद के दौरान मुख्तार अंसारी की तबियत खराब होने पर उसे बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां हालत में सुधार न होने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई जबकि मुख्तार अंसारी के बेटे और उसके भाई अफजाल अंसारी का कहना है कि,उसकी मौत देने के कारण हुई है।अफजाल अंसारी ने एक बार फिर से बताया कि,उसके शव को कब्र में खास तरीके से दफनाया गया है जिससे 20 साल बाद भी उसके नाखून और बाल की जांच से मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सकता है।

Read More:दादा के नाम पर सड़क,नाना ब्रिगेडियर,चाचा उपराष्ट्रपति,खुद भी कम पढ़ा-लिखा नहीं था मुख्तार अंसारी!
अफजाल अंसारी ने जेल प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि,जेल में बंद रहने के दौरान भी मुख्तार के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज किए गए,ये अन्याय की प्रकाष्ठा है.अफजाल अंसारी ने कहा,मुख्तार की मौत कस्टडी में हुई ये राजधर्म की हत्या है,मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है और पूरी योजना के तहत उसकी हत्या की गई है….जिसमें डॉक्टर,जेल प्रशासन,सराकर और एसटीएफ के लोग शामिल हैं।