Imran Masood Narendra Modi Statement: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो उस समय उत्तर प्रदेश की सहारनपुर से मौजूदा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद(Congress MP Imran Masood) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिस पर अब उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी चल रही है।कांग्रेस सांसद इमरान मसूद(Congress MP Imran Masood) की सांसदी भी अब खतरे में पड़ सकती है पीएम मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर इमरान मसूद के खिलाफ सहारनपुर (Saharanpur) की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने आरोप तय कर दिए हैं और अब कांग्रेस सांसद के खिलाफ इस मामले में कोर्ट में ट्रायल चलेगा।
बढ़ी कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मुश्किलें

आपको बता दें कि,2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने देवबंद के गांव लबकरी में पीएम मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि,नरेंद्र मोदी यहां आए तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और यहां 42 प्रतिशत।इमरान मसूद के इस बयान के बाद देश की सियासत भी खूब गरमा गई थी भाजपा नेताओं ने इसका खुलकर विरोध किया था जिसके बाद मामले में इमरान मसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
Read more :“अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है..विमानों को बम धमकी मामले में ‘एक्स’ को मोदी सरकार की फटकार
एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा ट्रायल

इस पूरे मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने 19 ग्रामीणों के बयान दर्ज किए थे और इमरान मसूद(Congress MP Imran Masood) के खिलाफ आरोप तय किए।विवेचना के बाद पुलिस ने धारा 153 ए,295 ए,504,506,3(1),10 (एससी/एसटी एक्ट) और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में चार्जशीट कोर्ट को सौंपी थी।पुलिस द्वारा दी गई चार्जशीट के आधार पर अब कोर्ट में गवाहों की गवाही भी कराई जाएगी और इन धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर इमरान मसूद को 3 से 7 साल तक की सजा भी हो सकती है ऐसे में उनकी सांसदी जानी भी तय है।
Read more :Train News: पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा टला, लोको पायलट ने पलटने की साजिश को किया नाकाम..
कांग्रेस सांसद ने आरोपों को किया खारिज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कोर्ट की ओर से ट्रायल किए जाने की खबर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरों से खारिज कर दिया है उनका कहना है कि,उनके बयान को तोड़-मरोड़कर लोगों के सामने पेश किया गया वीडियो में जैसा दिखाया गया वैसा मैंने कुछ नहीं कहा था मुझे भरोसा है मेरे खिलाफ यह आरोप गलत साबित होंगे कोर्ट पर मुझे पूरा यकीन है मुझको इंसाफ मिलेगा।