September: कल सितम्बर महीने की 1 तारीख से शुरूवात होने वाली है और हर महीने की तरह इस महीने में भी बहुत से नियमो में बदलाव होने वाले है। जिनका सीधा असर आपकी रसोई से लेकर शेयर बाजार में और आपके इन्वेस्टमेंट तक पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव नौकरीपेशा वर्ग में भी देखने को मिलेगा और साथ ही होम सैलरी में इजाफा भी देखने को मिलेगा और बता दे कि सितंबर महीने में कई जरूरी कामों को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी इसी महीने में है।
Read more: गाजियाबाद जेल प्रशासन का शानदार कार्य
सितंबर: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
बता दे कि ऐसे में 1 सितंबर को आपको नये बदलाव देखने को मिल सकते है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही एक बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये कि कटैती की थी। इसके बाद बुधवार के दिन से एलपीजी उपभोंक्ता को सिलेंडर की कीमतों में छूट तो मिली, परंतु तेल की किमतो में अभी भी कोई कटैती देखने को नहीं मिली है। जबकि देश की नजर अब भी तेंल कंपनियों पर है क्योंकि तेंल के कीमतों से लोगो के जेब पर बहुत बड़ा असर पड़ता है अगर यही तेल कि कीमतो में भारी कटैती होती है तो लोगो के जेब में भारी पन आ जाएगा।
सितंबर: सीएनजी और पीएनजी के भाव में बदलाव
लपीजी की कीमतों के साथ ही तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल के दाम में बदलाव करती हैं, तो इस बार भी पहली सितंबर को इनमें संशोधन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कल से देश में सीएनजी और पीएनजी के भाव में भी बदलाव देखने को मिल सकता है और इसका प्रभाव लोगो कि रसोई से लेकर यात्रा तक दिख सकता है।
2000 के नोटो की बदलने की तारीख
सबसे बड़ा आदेश यह है कि 2000 के नोटो कि बदलने कि आखरी तारीख सितम्बर में है इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी ऐसे में अगर आपके पास ये नोट मौजूद हैं और इन्हें अब तक आपने नहीं बदलवाया है तो आप इस डेडलाइन के अंदर में ही बदलवा ले नहीं तो आप को कई समस्या का सामना करना पडे़गा।
सितंबर: आधार कार्ड को अपडेट की डेडलाइन-
अगर आपने अभी तक फ्री मे आधार कार्ड को अपडेट नहीं करा है तो यह खबर आप के लिए है क्योंकि 14 सितंबर 2023 को अपडेट करने कि अंतिम तिथि है अगर इस दिन तक आपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो फ्री में कभी नहीं कर पाएगे।
टेक होम सैलरी
1 सितंबर 2023 से बदलाव होने जा रहा है. इससे अच्छा वेतन पाने वाले और नियोक्ता कंपनी की ओर से मिलने रेंट-फ्री होम में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर पाएगे साथ हि रेंट-फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने अनुलाभ मूल्यांकन की सीमा कम कर दी गयी है इसका मतलब है कि अब सैलरी में कम टैक्स कटौती होगी, जिससे महीने में ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी।
16 दिन बैंको में अवकाश –
सितम्बर के महिने में एक और बदलाव आया है। जिसमे कि सितम्बर के महिने में 16 दिन बैंको में अवकाश शामिल हो गये है क्योंकि सितम्बर में बहुत से पर्व जैसे कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार पड़ रहे हैं,तो वहीं 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा।
सितंबर: डीमैट अकाउंट कि डेडलाइन
अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया है, तो फिर इसके लिए भी बस सितंबर महीना ही आपके पास है तो जल्दी से आप अपने अकाउंट को डीमैट में नॉमिनेशन कर लिजिए वरना आपके अकाउंट को सेबी कि तरफ से खत्म कर दिया जाएगा तो समय के रहने तक आप जल्दी से काम पुरा कर लिजिए।सितम्बर में देखने को मिलेगे जनता को कई बदलाव
कल सितम्बर की 1 तारीख से होने वाला है शुरूवात और हर महिने क तरह इस महिने में भी होने वाले है बहुत से नियमो में बदलाव और जिनका सीधा असर आपकी रसोई से लेकर शेयर बाजार में और आपके इन्वेस्टमेंट तक पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव नौकरीपेशा वर्ग में देखने को मिलेगा और साथ ही होम सैलरी में इजाफा भी देखने को मिलेगा और बता दे कि सितंबर महिने में कई जरूरी कामों को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी इसी महिने में है।