Weather Update:दिल्ली-नोएडा में मार्च की शुरुआत गर्मी के साथ हुई। मौसम का मिजाज बदल गया है। वहीं अगर हम उत्तर प्रदेश की मौसम की बात करें तो यहां का मौसम एक दम बदल गया है। वहीं आगरा समेत कई इलाकों में बारिश हुई। कहीं जमकर बादल बरसे, तो कहीं-कहीं हल्की बौछार देखने को मिली। वहीं शनिवार यानी की आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया। जोरदार बारिश ने लोगों के कदम थाम दिए। वहीं बीती देर रात भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। मौसम विभाग की मानें तो 2 से 5 मार्च के बीच राज्य के अलग-अलग शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभानवा है. 3 मार्च को आंधी-पानी की संभावना है. 4 और 5 मार्च को कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Read more : BJP सांसद Gautam Gambhir अब नहीं करेंगे राजनीति,PM Modi और अमित शाह से किया अनुरोध..
इन इन जगहों पर हुई बारिश
वहीं मौसम विभाग की मानें तो बीती देर रात- नरेला, बवाना, कंझावला (दिल्ली), करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) संभल, चंदौसी, बुलंदशहर , जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदराराऊ, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, एटा, सादाबाद (उत्तर प्रदेश) तिजारा, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, भरतपुर (राजस्थान) में बारिश देखने को मिली थी।
Read more : आज MP में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’, ये नेता होंगे शामिल
यूपी के पांच जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार यूपी में 2 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, उन जगहों में- लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर समेत प्रदेश के कई इससे सूबे का तापमान नियंत्रित रहेगा। इसके अलावा शनिवार को पांच जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Read more : पति के साथ घूमने निकली विदेशी महिला के साथ दरिंदगों ने सामूहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम
बिहार में गरज के साथ बारिश
वहीं अगर हम बिहार कि बात करें तो , मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर-पश्चिम भाग के पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले में शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं, इस दौरान एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका है।