Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. नई सरकार के गठन के लिए दिल्ली में बैठकों का सिलसिला शुरु हो चुका है. इस बार के नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया है. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक नई सरकार को लेकर उथल-पुथल मची हुई है.देश में नई सरकार किसकी होगी इसको लेकर अब सबकी नजरें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर टिक गई हैं.इंडिया अलायंस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है. अब सभी को बस नए पीएम का बेसब्री से इंतजार है,इसकी तस्वीर 8 जून को साफ हो जाएगी कि आखिरी पीएम कौन होगा. वैसे एनडीए को बहुमत मिलने के बाद ये तो साफ हो गया है कि नरेंन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है.
Read More: Haryana में सियासी हलचल के बीच CM सैनी और खट्टर ने JJP के दो विधायकों से की मुलाकात
NDA के साथ हैं और एनडीए में ही रहेंगे-चंद्रबाबू नायडू

बीते दिन एनडीए की बैठक हुए जिसमें चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. चंद्रबाबू नायडू ने बैठक में शामिल होने के बाद साफ कहा है कि,वो एनडीए के साथ हैं और एनडीए में ही रहेंगे. इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों की बीते दिन दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई.बैठक के लिए नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरु हो गया था.
BJP को इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका

अब चुनाव नतीजों को लेकर अगर बात करें तो बीजेपी को इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका है.भाजपा को 240 सीटें और कांग्रेस को अपने दम पर केवल 99 सीटें मिली हैं.अगर गठबंधन को लेकर बताएं तो एनडीए को 292 सीटों पर संतोष करना पड़ा है जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है.ऐसे में अब सभी की निगाहें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर आ टिकी हैं.
ये दोनों दिग्गज नेता चुनाव नतीजे आने के बाद किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं. राजनीति कब कौन बदल जाए,ये कहा नहीं जा सकता. 8 जून को नई सरकार के शपथ से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक है. लेकिन उससे पहले आज भी बैठकों का दौर जारी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक है. इस बीच एनडीए के घटक दलों की नई सरकार में डिमांड भी आनी शुरू हो गई है.
Read More: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का कुख्यात बदमाश,दो साथी फरार
अब मोदी सरकार 3.0 की बारी

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार 3.0 की बारी है. भाजपा को बहुमत न आने की वजह से उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए के साथियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. अब ऐसे में एनडीए के घटक दलों ने भी अपनी-अपनी शर्तें रखनी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो जेडीएस ने मोदी सरकार 3.0 में दो अहम मंत्रालय की मांग की है. एचडी कुमारस्वामी के बेटे और दामाद के लिए मंत्री पद की गई है. जेडीएस ने एक कृषि मंत्रालय की भी मांग की है.
जेडीएस ने की बड़ी मांग!
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जेडीएस ने बेटे और दामाद दोनो के लिए मंत्रालय की मांग की है. बेटे कुमारस्वामी के लिए कृषि मंत्रालय तो दामाद डॉ सीएन मंजूनाथ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की गई है. बता दें कि जेडीएस ने फिलहाल दो सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि उसने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एचडी देवगौड़ा के दामाद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं. कल एनडीए की बैठख में एचडी कुमारस्वामी शामिल हुए थे.
Read More: उत्तर-पश्चिम भारत को गर्मी से मिलने लगी राहत,4 राज्यों के लिए Heat Wave अलर्ट जारी