लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: राजाजीपुरम इलाके में मार्निक वॉक पर निकली महिला से चेन लूटने वाले दो लुटेरे महिला के पति की हिम्मत के आगे अपनी स्कूटी छोड़कर भाग निकले। जब महिला के पति ने चेन लूट के दौरान शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया और लुटेरे रास्ते में एक टूटी दीवार की वजह से स्कूटी छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने स्कूटी के माध्यम से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश दिल्ली का रहने वाला है।
अपाचे बाइक पारा और स्कूटी दुबग्गा से चोरी की…
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लुटेरों में एक दिल्ली के सकरपुर निवासी नवाब अंसारी और दूसरा दुबग्गा निवासी मनोज गुप्ता हैं। दोनों के पास से बरामद अपाचे बाइक पारा और स्कूटी दुबग्गा से चोरी की गई थी। इन बदमाशों ने राजाजीपुरम में राज गार्डेन के पास अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी की चेन लूट ली थी। अनिल के पीछा करने पर लूटेरे स्कूटी छोड़कर भाग निकले थे।
डॉक्टर पर हमले में जेल जा चुका है…
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि शनिवार और रविवार दोनों लूट की घटना के बाद पुलिस टीम सीसीटीवी और सर्विलांस पर काम कर रही थी। इस दौरान ही सआदतगंज के पास नीले रंग की स्कूटी पर हरे और लाल रंग की टीशर्ट पहने दो संदिग्ध युवक दिखे। जिनका हुलिया राजाजीपुरम में शनिवार को हुई लूट में शामिल बदमाशों की तरह दिखी। जानकारी में पता चला कि स्कूटी फरीदनगर निवासी अनामिका गुप्ता की है। जिसका पति मनोज गुप्ता 2022 में एक डॉक्टर पर हमले में जेल जा चुका है। जिसके बाद मनोज और उसके साथी नवाब अंसारी को पकड़ा गया। यह इतने शातिर है कि लूट चोरी के वाहन से करते थे और घटना के बाद अपने वाहन से भाग निकलते थे। जिससे कोई इन पर शक न करे।
1- जानवर बांधने के विरोध पर महिला व उसके परिजनों को पीटा…
लखनऊ: मोहनलालगंज के पुरनपुर मजरा बगहनखेड़ा निवासी सुनीता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि सुबह वो अपनी जमीन पर जानवर बांधने गयी तभी शराब के नशे में धुत विपक्षी अवधेश मौके पर आ धमका और बदनियती से उसे पकड़ने का प्रयास किया।
जिसके बाद किसी तरह मौके से अपने घर पहुंचकर परिजनों को बताया तो उन्होने विपक्षी से विरोध जताया। जिसके बाद नाराज अवधेश ने अपने भाई जोगी व नारेन्द्र के साथ मिलकर लाठी डंडो से हमला कर उसकी व परिजनो को बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।
जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकलें आरोपी…
सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर चलता कर दिया।
पीड़िता ने बताया विपक्षी के प्रभाव में आकर हल्का दारोगा ने उल्टा उसके परिजनो के ही विरूद्व ही मुकदमा दर्ज कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुयी थी। एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।