Bundelkhand Crime News : बुंदेलखंड के महोबा में बीते दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के कब्जे से तमंचे सहित लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
Read more : प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें रेप का मामला भी हुआ दर्ज,मौके को भुनाने में जुटा विपक्ष
जल्द होगा घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे

आपको बता दें कि कोतवाली कुलपहाड़ कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी राजेन्द्र सोनी बीती 27 अप्रैल को अपनी दुकान पर बंद कर ऑटो से घर जा रहे थे, तभी रेलवे अंडरब्रिज के पास अज्ञात नकाबपोश तमंचे के बल पर नकदी व जेबरातों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुँचीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने मौका मुआयना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
Read more : जानें क्यों Pakistan से 200 लोग आ रहे Ayodhya,रामलला से क्या है कनेक्शन?
आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने दो आरोपियों प्रदीप अनुरागी व मंगल सिंह को दबोच लिया, और पूछताछ में दोनों ने अपने दो और साथियों देवेंद्र राजपूत व नरेंद्र अहिरवार के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली, पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देने गई पुलिस पर आरोपियों ने फायर कर दिया, और पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैरों में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए । पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है । वहीं पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक, चार तमंचे व कारतूसों सहित लूटी गई दस हजार नकदी व सोने चाँदी जेबरात बरामद कर लिए हैं, और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।