Sambhal News:देश भर के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तपती गर्मी और तेज धूप इन दिनों लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है , तो वहीं इस बीच यूपी के संभल जिले में आरसीसी रोड तेज धमाके के साथ अचानक फट गई।
जिसके बाद जमीन से करीब 10 इंच ऊपर उठ गई। आरसीसी रोड का तेज धमाके के साथ टूटते हुए लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके बाद से इलाके के लोग हैरान हैं। कुछ लोग सड़क के इस तरह से टूटने का कारण तेज गर्मी को बता रहे हैं। इस मामले में जिला प्रशासन का बयान सामने आया है।
Read more : डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में HC ने राम रहीम को किया बरी
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
दरअसल, ये पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गंवा कस्बे के बाजार का है, जहां आरसीसी से निर्मित सड़क अचानक तेज धमाके साथ बीच में से फट गई। बीच सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ तो आसपास के दुकानदार और राहगीर भी सहम गए। वहीं मौके पर काफी लोग जमा हो गए। सड़क टूटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Read more : कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म,बेहोश होने पर हुआ फरार..
लोगों में दहशत
घटना के चमश्मदीद स्थानीय दुकानदार राजेश कुमार का कहना है कि तेज आवाज होने के साथ ही धुएं का गुबार उठा और अचानक सड़क फट गई। उसके बाद यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। शायद गर्मी ज्यादा होने की वजह से गैस बनने के कारण सड़क के नीचे विस्फोट हुआ है।
इस मामले में डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया आखिर सड़क किन कारणों की वजह से फटी है, उसकी जांच की जा रही है। स्थिति सामान्य है। वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक्ससीएन सुनील प्रकश का कहना है कि गंवा कस्बे में तेज धमाके के साथ सड़क फटने की घटना का मामला जानकारी में आया है। जेई को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है और मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।
Read more : Arvind kejriwal को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने से SC का इनकार
यूपी में भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार
उत्तर प्रदेश में गर्मी बेकाबू हो गई है। लोगों का इस भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है। ये पूरा यूपी आग की भट्टी बना हुआ है। ऐसा लगभग 1994 के बाद हो रहा है, जब मई का महीना इतना गर्म हुआ है। पूरे यूपी में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। तापमान पर नजर डालें तो कानपुर, आगरा और बुंदेलखंड में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस चला गया है। जबकि लखनऊ में रातें बेहद गर्म हो रही हैं। रात में ही यहां का न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो रहा है।