Delhi Ncr news : बाल तस्करी के मामले में सीबीआई टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर केशवपुरम स्थित एक घर से कई नवजात शिशुओं को बरामद किया है.दिल्ली में अस्पतालों से बच्चा चोरी के बड़े रैकेट का पता चला था जिसके बाद सीबीआई ने दिल्ली और उसके करीबी इलाकों में छापेमारी की और इस छापेमारी में टीम ने 8 बच्चों को बरामद किया है साथ ही इसमें कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है.अरेस्ट हुए लोगों में अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय और कर्मचारी भी शामिल हैं।
Read more : CSK को मिली लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने छह विकेट से दी मात
बाल तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

बताया जा रहा है कि,बाल तस्करी के इस रैकेट के तार दिल्ली और अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं.सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले शख्स से भी पूछताछ कर रही है,सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.टीम के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.शुरुआती जानकारी में ये सामने आया है कि,मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी करते थे और फिर उन्हें लोगों को बेच देते थे।
Read more : पिता की हत्या के प्रयास में आरोपित बेटे को पकड़ने में फूली पुलिस की सांसे
अस्पताल के वार्ड ब्वॉय समेत कुछ महिला भी शामिल

सीबीआई ने इस मामले में सात से आठ बच्चों का रेस्क्यू किया है,हालांकि अभी तक किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से हिरासत में भी लिया गया है.हिरासत में लिए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष शामिल हैं।
छापेमारी में CBI को महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे
सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले सीबीआई को चाइल्ड तस्करी से जुड़े कुछ इनपुट्स मिले थे इनके आधार पर ही सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज की थी.उसके बाद से ही चाइल्ड तस्करी से जुड़े आरोपियों और कुछ ऐसी संस्थाओं पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की.छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं.माना जा रहा है जल्द ही इस मामले में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी सीबीआई की टीम की ओर से दी जाएगी।