Business : आज के समय में हर एक व्यक्ति UPI का युज सबसे अत्यधिक कर रहा है ।वहीं भारत कि बात करें तो भारत में UPI का प्रयोग सबसे अधिक किया जा रहा है। बता दे कि UPI यानी Unified Payment Interface का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब देश का पहला UPI ATM भी लॉन्च कीया जा चुका है। बता दे कि National Payments Corporation of India के साथ मिलकर जापान की कंपनी Hitachi Ltd की सब्सिडियरी कंपनी Hitachi Payment Services ने Hitachi Money Spot UPI ATM लॉन्च किया है।बता दे कि इस सुविधा की मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए पैसा एटीएम से निकाल पाएंगे।
पीयूष गोयल ने वीडियो पोस्ट किया
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फिनटेक के प्रभावशाली व्यक्ति रविसुतंजनी को UPI का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकालने का तरीका दिखाया गया।वहीं इस वीडियो में, श्री रविसुतंजनी, जिन्होंने मूल रूप से वीडियो पोस्ट किया था, सबसे पहले स्क्रीन पर प्रदर्शित UPI कार्डलेस कैश विकल्प पर क्लिक करते हैं और उन्हें वांछित निकासी राशि दर्ज करने के लिए कहा जाता है। वहीं फीर एक बार राशि दर्ज करने के बाद, एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देता है। जहां फिर वह BHIM ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करता है और अपना UPI पिन दर्ज करता है। कुछ ही देर बाद वह नकदी इकट्ठा कर लेता है।
Read more : परमहंस आचार्य की धमकी के बाद तमिलनाडु के सीएम ने दी सफाई…
लेनदेन की कितनी है संख्या
UPI का युज सबसे पहले नेपाल ने किया था फिर उसके बाद भारत में UPI को अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया और लोग इसका प्रयोग धीरे धीरे करने लगे उस समय भारत में UPI का यूज बहुत कम करते थे क्योंकि तब लोगो को इसके प्रयोग के बारे में उतना नहीं आता था। बता दे कि UPI ने एक महीने में 10 बिलियन लेनदेन को पार करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वहीं अगस्त में यूपीआई लेनदेन की कुल संख्या 10.58 बिलियन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसके अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश में एक महीने में 100 अरब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन करने की क्षमता है।
ऐसे करता है UPI ATM काम
- स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं। इसपर 100, 500, 1,000 रुपये करके टैब्स दिखेंगे।
- आपको जितना पैसा निकालना है, उसपर सेलेक्ट करिए, इससे स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड डिस्प्ले हो जाएगा।
- ये कोड आप BHIM, PhonePe, GPay जैसे किसी भी यूपीआई ऐप से स्कैन करेंगे।
- और फिर आपकी फोन की स्क्रीन पर आपसे बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कहा जाएगा- ‘Confirm to withdraw cash’, प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको अपने यूपीआई ऐप का PIN डालना होगा और फिर एटीएम की स्क्रीन पर प्रोसेसिंग का अलर्ट आएगा और फिर कैश डिस्पेंस हो जाएगा. आप अपना कैश कलेक्ट कर सकते हैं।