Maharashtra Ministers List 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) की नवगठित देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार के कैबिनेट विस्तार में आज कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।नागपुर के राजभवन में आयोजित मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ अजित पवार भी मौजूद रहें।हालांकि देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मंत्री ना बनाए जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया।
Read More: Maharashtra में MVA से अलग हुई सपा,अबू आजमी का ऐलान….सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बनी बड़ी वजह
महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार में बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,राधाकृष्ण विखेपाटिल,चंद्रकांत पाटिल,गिरीश महाजन,पंकजा मुंडे,गणेश नाइक,आशीष सेलार और धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली है।देवेंद्र फडणवीस सरकार में एनसीपी की ओर से अदिति तटकरे ने कैबिनेट मिनिस्टर के रुप में पद की शपथ ली इसके अलावा एनसीपी की ओर से हसन मुश्रीफ ने भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
NCP के हसन मुश्रीफ ने ली मंत्री पद की शपथ
शिवसेना नेता संजय राठौड़,उदय सामंत,शंभूराज देसाई,गुलाबराव पाटिल,गणेश नाइक,दादा भुसे और दत्तात्रय भरणे ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी की ओर से अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ के अलावा धनंजय मुंडे,माणिकराव कोकाटे और नरहरि झिरवाल ने मंत्री पद की शपथ ली।
23 नवंबर को घोषित हुए चुनावी नतीजे
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए जिसमें महायुति गठबंधन (Mahayuti alliance) ने जीत दर्ज की।चुनाव नतीजों में बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई।यही वजह रही कि,कई दिनों तक मुख्यमंत्री के नाम पर कई तरह की अफवाह और अटकलों के बाद आखिरकार महायुति में शामिल एनसीपी और शिवसेना देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर राजी हो गई।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों के पहुंचने से खत्म हुआ था सस्पेंस
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को सभी सहयोगी दलों की सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। 5 साल बाद देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए जबकि अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम के रुप में पद की शपथ ली थी।
Read More: Devendra Fadnavis तीसरी बार बने Maharashtra के CM, Eknath Shinde-अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम की शपथ