Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी हलचल के बीच आज महायुति गठबंधन ने नई सरकार का गठन किया. इस मौके पर दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान (Azad Maidan) में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ ही शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली।
Read More: Maharashtra का अगला सीएम कौन? फैसला अधर में…BJP हाईकमान ने नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक
महायुति गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन
बताते चले कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) , एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले, महाराष्ट्र की पूर्व सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम थे। अब राज्य की नई सरकार में नेतृत्व में बदलाव हो गया है.
शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
नई सरकार में शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम भी मौजूद थे.
महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद सरकार का गठन
बुधवार, 4 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बीजेपी विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया था. इसके तुरंत बाद, महायुति गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और गठबंधन का समर्थन पत्र सौंपा. विधायक दल की बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने इस बात की घोषणा की कि देवेंद्र फडणवीस को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.
महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। महायुति गठबंधन को राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर शानदार जीत मिली. शिवसेना के शिंदे गुट को 57 और एनसीपी के अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत मिली. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) को सिर्फ 46 सीटों पर जीत मिल पाई. नई सरकार के गठन के साथ ही महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी का दौर खत्म हो गया है, और महायुति गठबंधन के नेतृत्व में प्रदेश में अब एक नई सरकार की शुरुआत हो गई है.