अलीगढ़ संवाददाता; लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: क्वार्सी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है, जब एक तेज रफ्तार के साथ आ रही डबल डेकर बस ने दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर बस के पहियों तले कुचल दिया। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही चार लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद एक युवक को मौत की नींद सुलाने के बाद लोगों को मौके पर आता देख बस का चालक और परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस बस को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई। तो वहीं एक्सीडेंट के बाद बस को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हुए चालक परिचालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
read more: अकबर नगर के लोगों को पीएम आवास के लिए आज लगेगा कैम्प
बस चालक रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा
जानकारी के अनुसार इकरा रोड पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार के साथ आ रही एक टूरिस्ट बस का चालक अपनी बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने अनियंत्रित होकर सामने से दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए बस के पहियों तले कुचल दिया। बस के पहियों तले कुचलकर एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान टूरिस्ट डबल डेकर बस और दो बाइकों के बीच आमने-सामने की हो रही जोरदार भिड़ंत को देख रहे प्रत्यक्षदर्शी युवक मसरूर खान ने हादसे को लेकर बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह अपनी बाइक पर सवार होकर क्वार्सी क्षेत्र की इकरा कालोनी से गुजर रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार के साथ एक टूरिस्ट डबल डेकर बस तेज रफ्तार के साथ आ रही थी। उसी दौरान उसकी बाइक से आगे एक अपाची बाइक और एक अन्य बाइक उसके सामने आगे चल रही थी। जिन दोनों बाइक पर पांच लोग सवार थे।
पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची
इस दौरान सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रही बस का चालक अपनी बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद तेज रफ्तार बस ने दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी तेज रफ्तार बस की सामने से दोनों बाइक में टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक अपनी अपनी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और बस के पहियों तले कुचल गए। जिसमें एक युवक की बस के पहियों तले कुचलकर मौके पर भी मौत हो गई।
एक युवक की मौके पर मौत होने के बाद दो बाइक सवार युवक सहित बाइक पर बैठी दो महिलाएं खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गई। दो बाइक पर सवार पांच लोगों को कुचलना के बाद बस चालक और परिचालक सड़क पर गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों को मौके पर आता हुआ देखा बस को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के द्वारा एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
read more: राजस्थान में किसका होगा राज? बाबा बालकनाथ ने दिए ये संकेत..
फरार बस चालक की तलाश जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद जिंदगी और मौत के बीच झूल रही दो महिलाओं समेत दो बाइक युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बेहद ही चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए बाइक सवार युवक की लाश का पुलिस ने पंचनामा भरकर डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। जबकि दर्दनाक एक्सीडेंट के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बस को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई। बस को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस दर्दनाक एक्सीडेंट में युवक को मौत की नींद सुलाने के साथ ही चार लोगों को जिंदगी और मौत के बीच झूलने के लिए मजबूर कर बस को छोड़कर मौके से फरार होने वाले बस के चालक और परिचालक की तलाश करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।