- पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। बीकेटी के दिगोई में गुरुवार रात जिम ट्रेनर अमन सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने रॉड से हमला किया। सिर पर रॉड लगने से वह बाइक समेत गड्ढे में गिर पड़ा। इस बीच एक बदमाश बाइक से उतरकर जिम ट्रेनर के पास पहुंचा और गिरी बाइक उठाने लगा। उसे अमन ने पकड़ लिया। युवक का साहस देखकर लुटेरे के अन्य साथी भी आ गए और उसकी पीठ में चाकू घोप दिया। अमन के निढाल होते ही बदमाश अपनी बाइक छोड़कर जिम ट्रेनर की बाइक लूट ले गए। डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने लुटेरों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई हैं, वहीं केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
अर्जुनपुर निवासी अमन सिंह अस्ती रोड स्थित जिम में ट्रेनर हैं। गुरुवार रात जिम में वर्क आउट के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दिगोई स्थित नायरा पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग पीछा करने लगे। आवाज लगा कर अमन को रोकने का प्रयास किया। सुनसान रास्ता होने के चलते जिम ट्रेनर ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने ओवरटेक कर रॉड से हमला किया। सिर फटने से अमन बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा।

खून से लथपथ जिम ट्रेनर ने हौसला नहीं छोड़ा। एक बदमाश को उसने पकड़ लिया। साथी को फंसते देख बाकी लुटेरे मदद को दौड़ पड़े। एक बदमाश ने चाकू निकाल कर अमन की पीठ पर दो वार किए। पहले सिर और फिर पीठ पर हुए घाव की वजह से अमन निढाल हो गया तो बदमाश बाइक लूट कर भाग निकले। जिम ट्रेनर के साथ दिगोई में हुई लूट की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घायल को इलाज के लिए पहले राम सागर मिश्र अस्पताल ले जाया गया। हालत गम्भीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर किया गया। इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह के मुताबिक घटनास्थल से एक बाइक मिली है। जो मडिय़ांव से चोरी की गई थी।
Read More: DNA रिपोर्ट की मदद से हुआ अंधे हत्याकांड का खुलासा
लुटेरो को पकड़ने के लिए पांच टीमे लगाई गई
डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक लुटेरों की तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। अमन के चाचा अंजनी सिंह ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। घटनास्थल के पास सीसी कैमरों की मदद से लूट में शामिल तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद घायल अमन को राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा में इलाज चल रहा है।