Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बेहद करीह है और सभी राजनीतिक दलों की नजरें यूपी पर टिकी हुई है. सभी पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए रैलियां और जनसभाएं आयोजित कर रही है. यूपी में राजनीतिक माहौल बहुत ही दिलचस्प है.आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. यूपी में बसपा अकेली अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.इस बात की ऐलान बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया था.चुनावी मैदान में उतरने से पहले पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
read more: डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने काट दिया नवजात का गला, हुई दर्दनाक मौत
मायावती ने भतीजे आकाश को दूसरे नंबर पर रखा
आपको बता दे कि पार्टी पहले और दूसरे चरण के चुनावी मैदान में ज्यादातर नए चेहरे पार्टी का माहौल बनाते नजर आएंगे. वहीं यूपी के चुनाव में अब तक भतीजे आकाश को दूर रखने वाली सुप्रीमो मायावती ने उनका नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता तीसरे नंबर पर हैं. बसपा ने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
इसमें पहले नंबर पर बसपा प्रमुख मायावती, दूसरे नंबर पर आकाश आनंद और तीसरे नम्बर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा हैं. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष, यूपी वेस्ट के कॉर्डिनेटर, इकलौते विधायक समेत करीब 10 नेता ही लिस्ट में ऐसे हैं, जिनको पुराने चेहरे के तौर पर माना जा सकता है. ज्यादातर लिस्ट में नए चेहरे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह नए चेहरे पार्टी के लिए कितना प्रभावशाली साबित होंगे. उनकी जनसभाओं में कितनी भीड़ जुटती है और कितना वोट में तब्दील हो पाती है.
सभाओं का शेड्यूल दल्द होगा जारी
बसपा के वोट फीसदी में पिछले चुनावों में गिरावट आई है. इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर भी दलित समाज के नेता के रूप में चेहरा स्थापित करने में जुटे हैं. खासकर, समाज के बीच उनकी सक्रियता युवाओं को रास आ रही है. उधर, बसपा चीफ़ भी अपने मूलवोट बैंक को लेकर अलर्ट हैं.
लिहाजा, समाज को नया नेतृत्व देने के साथ-साथ युवाओं को साधने के लिए आकाश को चुनावी रण में उतारने का फैसला किया है. बसपा सूत्रों के मुताबिक 6 अप्रैल को आकाश आनंद नगीना में पहली जनसभा करेंगे. साथ ही अन्य सभाओं का भी जल्द शेड्यूल भी जारी होगा.
read more: कमल का साथ छोड़ उद्धव की सेना में जाने की तैयारी!टिकट न मिलने से नाराज सांसद Unmesh Patil