Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है और 18वीं लोकसभा चुनाव का मुकाबला हर रोज दिलचस्प होता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से मैदान में पहले चरण से ही बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. हर रोज एक नए मुद्दे उभर कर सामने आ रहे है. मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव का रंग भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवरों का लगातार ऐलान किया जा रहा है. इसी बीच वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ बसपा ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.
Read more: नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान,कहा- ‘बाबा साहब का बनाया संविधान सदियों तक रहेगा’
बसपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान

आगामी चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वाराणसी सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बसपा ने वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने वाराणसी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में अतहर जमाल लारी के नाम की घोषणा की है.
सपा के लिए बढ़ी मुश्किल
बताते चले कि वाराणसी सीट पर एक ओर जहां भाजपा ने पीएम मोदी को टिकट दिया है,तो वही दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की तरफ से यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनावी मैदान में हैं. अब बसा ने भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बसा के उम्मीदवार के नाम के सामने के बाद अब सपा के लिए थोड़ी सी मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि वारणसी सीट पर अतहर जमाल लारी सपा को वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं.
कौन है अतहर जमाल लारी ?

आपको बता दे कि अतहर जमाल लारी कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहें है. साल 2022 यूपी विधानसभा के दौरान वाराणसी विधानसभा सीटों पर चुनाव से ठीक पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. तकरीबन 66 साल के अतहर जमाल तीन बार विधानसभा और दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वाराणसी के रहने वाले अतहर 1980 से राजनीति में सक्रिय माने जाते हैं. समाजवादी पार्टी से बागी होकर पूर्वांचल के चर्चित मुस्लिम नेता अतहर जमाल लारी वाराणसी से सपा के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं.
Read more: दर्दनाक सड़क हादसा में 7 लोग जिंदा जले,ट्रक में जा घुसी कार..फिर दोनों वाहनों में लगी भीषण आग