Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता के सामने आए दिन नई मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी के बाद अब वे सीबीआई के हत्थे चढ़ गई है. आज सीबीआई ने के. कविता को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने इस दौरान कोर्ट से उनकी 5 दिनों की कस्टडी मांगी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है.
read more: ‘पहली पार्टियों ने माफिया पाल रखे थे अब वह भी सलाको के पीछे’CM Yogi का विपक्षियों पर वार
तीन दिनों के लिए CBI को मिली हिरासत
आपको बता दे कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े केस में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल, 2024 तक के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत ने इससे शुक्रवार को दिन में के. कविता को पांच दिन की हिरासत में देने के अनुरोध से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर आदेश शाम तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
सीबीआई के वकील ने पेश की दलीलें
आज अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये के रिश्वत को अरेंज करने में के कविता का बड़ा रोल रहा है. वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. एक बड़े बिजनेसमैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और सीएम ने उन्हें आबकारी नीति के जरिये सपोर्ट का आश्वासन दिया था. इस मामले से जुड़े कई आरोपियों के बयान दर्ज हुए है. वकील ने कहा कि होटल ताज में बैठक हुई है.
के कविता ने किन-किन लोगों से की मुलाकात ?
आपको बता दे कि CBI ने कोर्ट में आगे कहा कि इस मामले से जुड़े कई आरोपियों के बयान दर्ज हुए हैं. होटल ताज में बैठक हुई है. मार्च-मई 2021 में जब आबकारी नीति बनाने की प्रकिया जारी थी, उस वक्त अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू, बोइनपल्लीच… ये सब दिल्ली में होटल ताज में ठहरे हुए थे. सीबीआई ने कहा कि के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी. इतना ही नहीं, विजय नायर के. कविता के संपर्क में था. कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था.
read more: Barmer दौरे पर PM Modi ने जल जीवन मिशन,एयरपोर्ट और रिफाइनरी पर Congress को जमकर घेरा