Raipur: छत्तीसगढ़ में आगामी 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रही वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलो की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भूपेश बघेल की कांग्रेस वाली सरकार 6 सितंबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। टिकट बंटवारा को लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव समिति के बैठक चल रही है। इसमें उम्मीदवारों के नामों का मंथन किया गया।
इससे पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 6 सितंबर को अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी। समिति के सामने जो जिलों से प्रत्याशियों के अनुशंसाएं आई है, उन पर विचार किया जाएगा। एक-एक नामों पर मंथन होगा। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। इसके बाद 4 और 5 सितंबार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, फिर 6 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
25-30 सीटों के आ सकते है नाम
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 6 सितंबर को टिकट बंटवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी करेगी। कांग्रेस पहली सूची में 25-30 सीटों पर नाम के उम्मीदवारो के नाम सामने आ सकते है। बैठक से पहले कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 6 सितंबर को पहली सूची जारी होगी। जिलों में कुछ नए प्रत्याशियों के नाम आए है। उन सभी के नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। प्रदेश की सभी एक- एक सीट पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 और 5 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की जाएगी। इसके बाद 6 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी।
raed more: जी-20 वाक फॉर वाटर ‘जल के लिए चल’ अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया…
बैठक में मौजूद
रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर शाम तक चुनाव प्रचार समिति की बैठक हुई। चुनाव समिति की बैठक में टिकट के दावेदार प्रत्याशियों के नाम पर देर रात तक फैसला आएगा। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक और और चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रविन्द्र चौबे, अनिला भेड़िया, मोहम्मद अकबर, रुद्रगुरु और शिव डहरिया आदि शमिल हैं। इसके अलावा विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सहप्रभारी विजय जांगिड़, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाडेय, फूलोदेवी नेताम आदि बैठक में मौजूद रहे।
बैठक और चुनाव समिति की अहम बातें
- राहुल गांधी ने पूरे देश को एक साथ जोड़ा है। वह नफरत के माहौल में मोहब्बत के पैगाम को जोड़ने का प्रयास कर रहे है।
- 1 माह में 10 दिन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर काम करना है।
- रेल को लेकर देश में जो हालात है, उस पर धरना प्रर्दशन होगा
- सरकार के कामों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाना
- 75 प्लस का टारगेट, जिसके लिए सबको मिलकर काम करने का किया आह्वान
- 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर जिला स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा सम्मेलन के रूप में होगी।
- चुनाव समिति में तय नाम फाइलन नाम होंगे
- छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का लिया संकल्प