Vijender Singh Joins BJP: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, हर एक राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है, एक ओर जहां कांग्रेस चुनाव की तैयारी कर रही है, वही दूसरी ओर पार्टी को एक के बाद एक झटके मिलते हुए दिखाई दे रहे है, नेताओं के दल बदल और इस्तीफों का दौर जारी है।इस कडी में अतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं विजेंदर सिंह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने विजेंद्र को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
Read more : उज्जैन में भाई-बहन के सुसाइड केस में नया खुलासा,बच्चों के नसें काटने तक मां थी मौजूद..
“लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं”
बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा,- ‘साल 2019 में मैंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं, लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं।’
Read more : Agra में जमकर गरजे CM योगी…बोले,’अपराधी जेल में हैं,पूर्वांचल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ’
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के हाथ थामा हैं। माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह के बीजेपी जॉइन करने से पार्टी को आने वाले चुनावों में दिल्ली से लेकर हरियाणा तक बड़ा फायदा मिल सकता है, वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
Read more : संजय सिंह जेल से छूट तो गए… लेकिन इन 5 शर्तों पर मिली जमानत..
विजेंदर सिंह के जरिए जाट समाज को साधने की तैयारी
दरअसल बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी उनके जरिए जाट समाज को साध सकती है, विजेंदर सिंह हमेशा से राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखरता से बोलते आए हैं, हरियाणा में राज्य सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी बीजेपी सरकार है, हालांकि, अब विजेंदर सिंह खुद बीजेपी में शामिल हो गए हैं।