Kangana Ranaut: गुरुवार को बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया जिसके बाद पुलिस ने महिला जवान को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद विवाद बढ़ गया है.सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोगों में बहस चल रही है.कई राजनीतिक नेताओं के अलावा बॉलीवुड से जुड़े सितारे भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.हिंदी सिनेमा के एक प्रसिद्ध निर्देशक ने कंगना के साथ हुई इस बदसलूकी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मर्डर केस से जोड़ दिया जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
Read More: चुनावी नतीजों के बाद एक और राहत भरी खबर, मानहानि मामले में Rahul Gandhi को मिली जमानत
अशोक पंडित ने जताई कड़ी आपत्ति
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड की चर्चा हर ओर हो रही है.चडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना में सीएसआईएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना रनौत को गालियां देते हुए उन्हें थप्पड़ मारा है.इस घटना की जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।कंगना रनौत के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर तगड़ी बहस चल रही है और लोग इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं.फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कंगना रनौत के साथ हुई इस अभद्रता पर आपत्ति जताई है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.वीडियो में उन्होंने कहा कि,कंगना के साथ जो हरकत की गई वो बहुत गलत है.मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
Read More: Delhi में क्लीन स्वीप के बाद AAP और कांग्रेस का गठबंधन खत्म,विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी आप
बॉलीवुड सितारे भी उतरे कंगना के सपोर्ट में
उन्होंने कहा,ऐसा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ भी हुआ था और आज कंगना रनौत के साथ भी ये बेहूदा सलूक किया गया है. मेरी इच्छा है कि…..चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और किसी के साथ ऐसा अनुचित व्यवहार न कर सके।अशोक पंडित ने कंगना रनौत के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाई है और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि,अशोक पंडित एक विख्यात फिल्म निर्माता हैं और उनकी फिल्म तेरा क्या होगा जॉनी,कॉर्पोरेट,मैं गांधी को नहीं,शीन आदि आज भी दुनियाभर में जानी जाती हैं।
जल्द लेंगी सांसद पद की शपथ
2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतकर कंगना रनौत अब अपनी राजनीतिक पारी शुरु करने वाली हैं.नई सरकार के गठन के बाद जल्द ही वो सांसद बनने के लिए तैयार हैं.मंडी सीट पर कंगना रनौत ने चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया है।
Read More: थप्पड़ कांड में Kangana Ranaut के बयान पर हरसिमरत कौर ने जताई नाराजगी