लखनऊ । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भाजपा के नेता पर दलित किशोरी के साथ रेप और विरोध करने पर उसके पिता की हत्या मामले में आप सांसद एवं उप्र प्रभारी संजय सिंह ने कड़ी निंदा की है। संजय सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा का बेटी बचाओ और मिशन नारी शक्ति का नारा खोखला साबित होता दिख रहा है। श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है, घटना को अंजाम भाजपा नेता ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग ही बेटियों का दुराचार और हत्या करने लगंेगे तो कैसे बेटियां सुरक्षित रहेंगी।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उप्र की योगी सरकार को भाजपा नेता के घर पर बुलडोजर भेज कर तत्काल गिरफ्तारी करना चाहिए। उन्होंने उप्र की सभी महिलाओं और बच्चियों का सुरक्षा का वायदा किया था । फिर उनकी ही पार्टी के लोग उप्र में युवतियों के साथ इस तरह की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। मतलब साफ है कि भाजपा नेताआंे को पता है कि उनकी सरकार में वह कुछ भी करें, उन पर कार्रवाई नहीं होगी।
गौरतलब है कि भाजपा नेता पर आरोप लगे हैं कि उसने शहर में किराए पर रहने वाले संतकबीरनगर जिले के दलित परिवार की बड़ी बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया, जब किशोरी के पिता ने दुष्कर्म करते देख लिया तो उसे अनजान जगह ले जाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन भाजपा नेता के रसूख की वजह से पीड़ित परिवार को अभी तक रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है।