Patne News:बिहार के पटना में खुसरुपुर इलाके में एक साधु के साथ की जा रही मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे भाजपा की नेता रही एक साध्वी की मौत हो गई.ये घटना खुसरुपुर के फुलवरिया स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास घटी जहां ठाकुरबाड़ी के साधु शत्रुधन शरण शास्त्री के साथ पहले गांव के दो मनचले लड़कों ने बदसलूकी किया.इनके कपड़े को उतारकर वीडियो बनाया और वायरल करने की भी धमकी दी।
Read More:जानें यूपी की 14 सीटों का सियासी गणित, किसका पलड़ा है भारी?
लाठी-डंडे से लैश युवको ने संन्यासी के साथ की मारपीट
इसकी शिकायत लेकर सन्यासी उसके घर गए लेकिन घर वालों ने अपने बिगड़ैल बेटों को समझाने के बजाए उल्टा संन्यासी के साथ मारपीट शुरु कर दी.घर के 4 बेटों ने एक साथ मिलकर संन्यासी शत्रुधन को मारपीट कर घायल कर दिया.लाठी डंडे से की गई मारपीट में सन्यासी शत्रुधन का सिर फट गया जिसके बाद मारपीट की खबर मिलते ही ठाकुरबाड़ी में रहने वाली साध्वी सीता सहचरी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और बीच बचाव कर सन्यासी को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश लड़कों ने बीच बचाव करने वाली साध्वी को भी नही बख्शा और इनके साथ भी मारपीट की।
Read More:‘सपा की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़,मारपीट और अराजकता’जौनपुर में गरजे CM योगी
बीजेपी महिला नेता की हुई मौत
आस-पास के लोगों ने घायल संन्यासी को लेकर अस्पताल पहुंचाया जबकि साध्वी बेहोशी की हालत में वहीं पड़ी रह गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई.मौत की वजह सिर में चोट लगना या फिर हार्ट अटैक भी हो सकती है।इसके बाद युवकों की मारपीट से घायल हुए संन्यासी ने बताया कि,मारपीट के बाद मौत की सूचना मिलते ही खुसरुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और साध्वी सीता सहचरी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.फतुहा SDPO-2 पंकज कुमार ने भी ठाकुरबाड़ी पहुंच कर मामले का तहकीकात किया है….
पंकज कुमार ने बताया कि,सीता सहचरी बीजेपी की महिला सेल में होल टाइमर रही हैं और साथ ही हॉकी की अच्छी खिलाड़ी थी…पोस्टमार्टम के बाद सीता सहचरी की बॉडी गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन गया इसके बाद गांव वालों ने मिलकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया…सीता सहचरी की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।