Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने में महज कुछ महीनों का समय बाकी है. ऐसे में अब भाजपा समेत विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. आम चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. भाजपा अपनी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन बीजेपी के हाईटेक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
read more: Poonam Pandey के जिंदा होने पर ऐसा क्या बोल गए मुनव्वर फारुकी? कि हो गए ट्रोल
नए कार्यालय के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं
हाईटेक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के दौरान राज्य की सीएम मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रही. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल में नए कार्यालय के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बड़े वोट शेयर के साथ जीत हासिल करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा..
इसी कड़ी में आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, “सभी लोकसभाओं में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इस बार जीत का इतिहास बनाएगी. बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत का परचम फराएगी.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए संयोजक, सह सयोंजक और प्रभारियों को नियुक्त किया है.
सयोंजक की हुई नियुक्त
भोपाल लोकसभा के लिए पूर्व सांसद आलोक संजर को सयोंजक नियुक्त किया गया है. वहीं जोधा सिंह अटवाल सह संयोजक बनाए गए हैं. इसी तरह ने इंदौर लोकसभा के लिए रवि रावलिया को संयोजक और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
read more: Gyanvapi मस्जिद को मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बताया मंदिर की जगह..