- नए घोटाले में फंसी दिल्ली सरकार।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए एक नए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार पर जल बोर्ड में घोटाले को लेकर कई बड़े दावे किए हैं उनका कहना है कि,दिल्ली में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण मामले में घोटाला हुआ है जिसमें से कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना थी इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए लेकिन इसकी इस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड में 500 करोड़ का घोटाला किया है।
Read more : कार्तिक पूर्णिमा का अंतिम दिन आज, घाटों पर भक्तो की उमड़ी भीड़
बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाए घोटाले
गौरव भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारियों का सरदार बताते हुए कहा कि,अरविंद केजरीवाल सीएम की कुर्सी पर बैठकर घोटालों के किंग बनते जा रहे हैं.शराब घोटाले,डीटीसी बस घोटाले,क्लासरूम घोटाले,शीशमहल घोटाले के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाला सामने आ गया है।
प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रवक्ता ने एक के बाद एक कई घोटालों का जिक्र कर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है उनका कहना है कि,अरविंद केजरीवाल घोटाले करते रहेंगे और जांच एजेंसी चुप रहेगी तो ऐसा नहीं होगा…सीएम केजरीवाल को इस गुमान में नहीं रहना चाहिए और वो दिन दूर नहीं जब अपने तमाम भ्रष्टाचार के लिए अरविंद केजरीवाल भी सजा पाएंगे और सलाखों के पीछे होंगे….भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से इस्तीफा देने की भी मांग की है।
Read more : कांग्रेस कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
2022 में दिल्ली जल बोर्ड ने दिए थे ठेके
BJP मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि,10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 2 कैटेगरी में बांटा गया है…पहली कैटेगरी में केवल अपग्रेडेशन होना था और दूसरी कैटेगरी में क्षमता बढ़ाने का काम होना था.2022 में दिल्ली जल बोर्ड ने इसके ठेके दिए जिनकी कुल वैल्यू 1,938 करोड़ के आस-पास थी जबकि इसकी अनुमानित लागत सिर्फ 1,500 करोड़ रुपये थी जिसका सीधा अर्थ है कि,एस्टीमेट में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर के ठेके दिए गए।
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई
BJP प्रवक्ता ने कहा कि,मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास कोई भी सरकारी योजना का काम आएगा तो वो भ्रष्टाचार जरूर करेंगे उनकी इस बात की गारंटी है.उन्होंने कहा कि,भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े अभियान के साथ जुटी है किसी राजनीतिक दल का कोई भी नेता हो भ्रष्टाचार में शामिल हर नेता को जेल के भीतर जाना होगा।