PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडू के दौरे पर थे.तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी तमिलनाडू के कलपक्कम और चेन्नई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया.सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी DMK पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए काम कर रही है. देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा. ‘विकसित भारत’ के मिशन में तमिलनाडु के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
Read More: कांग्रेस में इस्तीफा देने की होड़ में एक और नाम,Arjun Modhwadia ने भी छोड़ा ‘हाथ का साथ’
‘चेन्नई आता हूं तो मुझे लोगों से उर्जा मिलती’

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा, “जब भी मैं चेन्नई आता हूं तो मुझे लोगों से उर्जा मिलती है. चेन्नई प्रतिभा, व्यापार और परंपरा का एक बड़ा केंद्र है और विकसित भारत के निर्माण के मिशन यहां के लोग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरे लिए आपका प्यार बहुत पुराना है. लेकिन हाल के वर्षों में जब भी मैं तमिलनाडु आता हूं, तो कई लोग परेशान हो जाते हैं. उन्हें परेशानी है कि यहां भाजपा की लोकप्रियता बढ़ रही है.” उन्होंने आगे कहा, “विकसित भारत के साथ ही मोदी ने ‘विकसित तमिलनाडु’ का संकल्प लिया है. जल्द ही हमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. केंद्र सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए निरंतर काम कर रही है.”
विपक्षी गठबंधन को पीएम मोदी ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा, “परिवारवादी पार्टियां केवल अपने परिवारों के बारे में सोचती हैं. लेकिन मोदी भारत के भविष्य को ध्यान में रखकर काम करता है.” पीएम मोदी ने कहा, “जब परिवारवादी पार्टियां सत्ता में थीं, तब भारत के करीब 18,000 गांव बिजली के संघर्ष कर रहे थे. जिससे ढाई करोड़ से ज्यादा घर अंधेरे में रह रहे थे.
“उन्होंने कहा, द्रमुक और कांग्रेस जैसी पार्टियां कहती हैं- फैमिली फर्स्ट (परिवार पहले) और मोदी कहता है- देश पहले. यही कारण है कि इंडी अलायंस (विपक्षी गठबंधन) ने एक नया फॉर्मूला बनाया है और वे कहने लगे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि परिवार होने का मतलब भ्रष्टाचार का लाइसेंस प्राप्त करना है? उन्होंने आगे कहा, जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार. इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार.
Read More: अश्लील Video वायरल होने पर Upendra Rawat ने लौटाया टिकट,निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव