Wayanad Lok Sabha Seat:कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार केरल के अपनी वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगें। इस बात को लेकर कयास लगया जा रहा है , इस बीच BJP के प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि -“एक समय आएगा जब वह भारत भी छोड़ देंगे, 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ा था और वह वायनाड से ही जीते थे।इस मुद्दे को लकेर गौरव भाटिया ने आगे कहा कि-” राहुल गांधी ने वायनाड छोड़ दिया, वो भी समय आएगा जब वह भारत भी छोड़ेंगे और इटली में जाकर पिज्जा खाएंगे, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड गए थे क्योंकि वहां मुसलमान ज्यादा हैं, तो यह दिखाता है कि वह सिर्फ मुसलमानों के नेता हैं।”
Read more : इन तीन राज्यों में Rajya Sabha सीटों के लिए वोटिंग शुरू
“कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है”
दरअसल राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव नहीं लड़ने की खबरें पहले भी आई थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी इस बार तेलंगाना के साथ ही यूपी की रायबरेली या अमेठी से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में अभी तक स्थिति साफ नहीं की गई है। वहीं गौरव भाटिया ने इस दौरान आगे कहा, – ‘राहुल गांधी ने बंद कमरे में तो कहा ही था कि कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है, मां सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया और राजस्थान चली गईं, राहुल गांधी ने वायनाड छोड़ दिया, वो दिन भी आएगा .
जब भारत छोड़ देंगें,’ केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) ने केरल की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, इनमें वायनाड सीट भी शामिल है. फिलहाल राहुल गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, सीपीआई ने एनी राजा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है।”
Read more : कपड़े देख बुजुर्ग किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोका,लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की लगाई क्लास
2019 में राहुल ने वायनाड से जीता था चुनाव
आपको जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी साल 2019 में यूपी की अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे। अमेठी में स्मृति ईरानी के हाथों राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, वायनाड में राहुल को जीत मिली थी। अब एलडीएफ के उम्मीदवार उतारने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं लड़ेंगे। सीपीआई ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को भी तिरुवनंतपुरम से टिकट देने की घोषणा कर दी है। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अभी सांसद हैं।