- हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग
India’s Most wanted: भारत में बड़े आतंकी हमले का गुनहगार हाफिज सईद भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है जिसने भारत में 2008 में आर्थिक राजधानी मुंबई में हमला किया 26 नवंबर हमले की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया.हाफिज सईद की भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को लंबे वक्त से तलाश है इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारत ने आधिकारिक रुप से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की उससे मांग की है.पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि,भारत सरकार ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद को उसे सौंपने की मांग की है.हालांकि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।
Read more : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला,450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर..
हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी

गौरतलब है कि,आतंकवादी हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है जिसने मुंबई में 2008 में भीषण हमले करवाए और 26 नवंबर मुंबई में हुए हमले का मास्टरमाइंड है.हाफिज सईद को भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी काफी समय से तलाश रही हैं जो पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं की साजिश रचता रहता है.भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी हाफिज सईद को आतंकी घोषित किया है।
Read more : धोनी ने हेयरस्टाइल ना चेंज करने कि बताई वजह…
लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है हाफिज सईद
वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को इस तरह के खूंखार आतंकियों को पनाह देने की वजह से बड़ी फजीहत झेलनी पड़ती है. हाफिज सईद एक पाकिस्तानी आतंकी और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में हाफिज सईद शामिल रहा है। भारत में वो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है.साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी हाफिज सईद ही है।

कुछ साल पहले तक हाफिज सईद पाकिस्तान में खुले आम घूम रहा था और अपने आतंकी संगठन के लिए चंदा जुटाने में लगा था लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद साल 2019 में हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और आतंक को बढ़ावा देने के आरोप में उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। बीते साल भी पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी घटनाओं के लिए फंड जुटाने के आरोप में 31 साल जेल की सजा सुनाई थी।
Read more : तेज रफ्तार बाइक ने चचेरे भाइयों को मारी टक्कर
अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का रखा है इनाम

हाफिज सईद भारत में कई बड़े आतंकी हमले का जिम्मेदार है.मुंबई हमले का जिम्मेदार भी हाफिज सईद ही है जिसमें कुल 164 लोगों की मौत हुई थी.इस हमले में 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.हाफिज सईद एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.अमेरिका ने उसके ऊपर 1 करोड़ डॉलर मतलब भारतीय रुपयों में 82 करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा है.हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और वो जमात-उल-दावा ग्रुप भी संचालित करता है।