Delhi Assembly Elections 2025 :दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में प्रवेश वर्मा को उतारा है प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
Read more : Aaj ka mausam:दिल्ली से जम्मू तक कोहरे की चादर.. विजिबिलिटी जीरो, ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी
BJP ने दिल्ली चुनाव के लिए घोषित की पहली लिस्ट
करोल बाग विधानसभा सीट से बीजेपी ने दुष्यंत गौतम,राजौर गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा,बिजवासन से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत,गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली विधानसभा चुनाव लड़ंगे।दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को ही आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।
Read more : Delhi Vidhan Sabha में फर्जी वोटर लिस्ट के आरोप में संजय सिंह ने BJP सांसद को भेजा मानहानि का नोटिस
पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत बिजवासन से लड़ेंगे चुनाव
गांधीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके अरविंदर सिंह लवली को उतारा है मालवीय नगर से बीजेपी अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा है।बिजवासन सीट से बीजेपी ने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को उम्मीदवार घोषित किया है।वहीं पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने रविंद्र नेगी को चुनावी मैदान में उतारा है जिन्होंने इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस सीट पर कड़ी टक्कर दी थी।
नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव
पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी ने शिक्षक अवध ओझा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है उनके सामने बीजेपी से रविंद्र नेगी चुनावी मैदान में उतरे हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर होने वाला मुकाबला काफी रोचक हो गया है एक तरफ जहां नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से खुद अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है और अब बीजेपी ने पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
केजरीवाल ने मुफ्त पानी बिल का किया वादा
दिल्ली विधानसभा की तारीखों की अबतक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कांग्रेस,आप के बाद अब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि आम आदमी पार्टी की ओर से एक के बाद एक कई योजनाएं दिल्ली के लोगों के लिए घोषित की जा रही हैं तो वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों की ओर से केजरीवाल को लगातार घेरा जा रहा है।अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार) सुबह भी दिल्ली में आप की सरकार आने पर पानी बिल मुफ्त करने का ऐलान किया है।