Delhi Assembly Elections:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेल दिया है।आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।इस बीच कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार 3 जनवरी को कालकाजी सीट से आतिशी के सामने अलका लांबा को उतारकर आम आदमी पार्टी और आतिशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं जिससे आम आदमी पार्टी खेमे में हलचल बढ़ गई है।
Read more : Delhi Vidhan Sabha में फर्जी वोटर लिस्ट के आरोप में संजय सिंह ने BJP सांसद को भेजा मानहानि का नोटिस
कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा

कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने पार्टी हाईकमान को इसके लिए आभार जताया है साथ ही दिल्ली में लोगों की लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,उन्हें पहले तय कर लेना चाहिए कि वह सीएम हैं या अस्थायी सीएम।दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अस्थायी सीएम कहा,केजरीवाल ने संवैधानिक पद पर बैठी एक महिला का अपमान किया है।
आम आदमी पार्टी के ऊपर बोला हमला

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा,उनकी लड़ाई किसी से व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की लड़ाई है।अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और आतिशी का नाम लेकर अलका लांबा ने कहा,मैं उनकी तरह नहीं हूं मैंने दिल्ली को 30 साल दिए हैं।मेरे दिल्ली के लोग आज दर्द में हैं मेरी लड़ाई दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ है जिसके कारण लोगों का दम घुट रहा है।
दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल ने धोखा किया-अलका लांबा
कांग्रेस पार्टी की ओर से कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा,दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में धोखा किया है जिन युवाओं को रोजगार देना चाहिए था

उनके दोनों हाथों में केजरीवाल ने शराब की बोतलें थमा दी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों का दम घुट रहा है यमुना का पानी जहरीला हो गया दिल्ली की जनता के लिए आप और बीजेपी को साथ मिलकर काम करना था लेकिन दोनों आपस में लड़ रहे जिसका नुकसान दिल्ली की जनता का हो रहा है।अलका लांबा ने केजरीवाल द्वारा फ्री की योजनाओं पर सवाल उठाया और कहा,दिल्ली की जनता अपने सवालों की किताब लेकर बैठी है आपको जवाब देना होगा आप दिल्ली को नए-नए लालच दे रहे हैं महिलाओं को पैसे देंगे महिलाएं पूछ रही हैं 10 साल आप कहां थे?