Narsinghpur- ममता बनर्जी सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय सुभाष पार्क चौराहे पर संपन्न हुआ। धरना में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि ममता सरकार के अनेक मंत्री विभिन्न प्रकार के घोटालो में या तो जेल में है या बेल पर है। वहां समाज विशेष के लोगो के लिये कानूनी रूप से अत्याचार करने की पूरी छूट दे दी गई है। उसी का उदाहरण संदेशखाली की घटना है। उगाही जैसे अनैतिक कृत्य कर रहा है और सरकार सारी घटनाओं पर आंखे बंद करे हुए है । कोर्ट के दबाव में उसे दिखावे के लिये गिरफतार किया है।
Read more :PM मोदी और CM ममता बनर्जी की हुई मुलाकात,किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने कहा कि एक ओर देश की मोदी सरकार है जो महिलाओं को संसद व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दे रही है ।
धरने की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि धरना को विधायक, महेन्द्र नागेश, ने भी संबोधित कर ममता सरकार पर प्रहार किया। धरना पश्चात राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा व आभार नगर अध्यक्ष रमाकांत चौबे ने किया।
Read more :चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चौधरी ने क्यों मांगी माफी?
इनकी रही उपस्थिति पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज, सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।