कुछ दिन पहले ही TRAI की तरफ से रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें बताया गया था कि, सितंबर महीने में Airtel, Jio and Vodafone Idea तीनों कंपनियों ने अपने करीब 1 करोड़ ग्राहक खोए हैं बता दे, इसका सबसे ज्यादा नुकसान Reliance Jio को हुआ है। अब हैरान वाली बात ये है कि इस अवधि (Duration) में जहां तीनों निजी कंपनियों ने अपने ग्राहक खोये हैं, वहीं देखा गया की BSNL को इससे काफी हद तक के फायदा हुआ है। इस समय अगर BSNL की बात करें तो इसके करीब 10 लाख नए ग्राहक जुड़ गए हैं।
Read More:foldable phone: अगर आप भी सोच रहे है फोल्डेबल फोन को खरीदना, तो जान ले कुछ ऐसी टिप्स वरना होगा आपका पैसा बर्बाद

एक साल की वैलिडिटी प्लान
BSNL के दो ऐसे Recharge जो आपके लिए काफी फायदे का सौदे के रूप में साबित होगा। जिनके साथ आपको पूरे एक साल की वैधता मिलती है। साथ ही BSNL के पास एक 1,499 रुपये का प्लान है जिसके साथ 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बता दे, इस प्लान में हर रोज सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। BSNL के इस प्लान में 24GB डाटा मिलता है यानी हर महीने 2GB डाटा मिलता है।
Read More:Facebook की अपील को किया खारिज! नहीं बदला फैसला, शेयरधारकों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

हेवी इंटरनेट यूजर
इसके आलावा BSNL के पास एक 1,999 रुपये का भी प्लान है जिसे खासतौर पर हेवी डाटा यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लान में कुल 600GB यानी 365 दिन तक हर रोज 1.5GB डाटा मिलेगा। इसमें भी पहले वाले प्लान की तरह सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है।