Sandeshkhali incident : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है.पार्टी की ओर से इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल में 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम बशीरहाट लोकसभा सीट से है जहां बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित होने पर रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि,पीएम मोदी ने मेरी जैसी गांव की महिला को लोकसभा चुनाव में उतारा है,मैं संदेशखाली-बशीरहाट जिले की माताओं और बहनों के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी।
Read more : Delhi में 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति
बशीरहाट से रेखा पात्रा को बनाया उम्मीदवार
बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है,बीजेपी ने बंगाल के बशीरहाट से रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है.वो संदेशखाली केस में पीड़िता हैं।अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर सवाल उठाते हुए कहा कि,सीएम को वोट मांगने से पहले इन जैसी महिलाओं के आंसू पोंछने चाहिए,जो चुपचाप पीड़ा झेल रही हैं और उनकी उदासीनता का शिकार है।
Read more : Ghaziabad से चुनाव नहीं लड़ेंगे वीके सिंह,Kanpur से सत्यदेव पचौरी ने भी लेटर लिखकर किया इनकार
38 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
आपको बता दें कि,भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 5वीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 38 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.इस लिस्ट में अगर कुछ प्रमुख चेहरों की बात करें तो लिस्ट में पटना साहिब लोकसभा सीट से दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.बेगुसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को टिकट दिया है,मंडी से एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने पहली बार मौका दिया है वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से नवीन जिंदल, ओडिशी की पुरी सीट से संबित पात्रा और मेरठ लोकसभा सीट से अभिनेता अरुण गोविल को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।भाजपा ने रविवार को आंध्र प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों, बिहार की 17 और गोवा की 1 सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
Read more : UP के रण में जानिए Farrukhabad का हाल,मोदी का गारंटी’या विपक्ष का दिखेगा दम?
बीते महीनों खूब चर्चा में रहा संदेशखाली
गौरतलब है कि,बीते कई महीनों से पश्चिम बंगाल का संदेशखाली काफी चर्चा में रहा है जहां बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.बीजेपी नेताओं ने इस मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी से सीएम पद से इस्तीफा देने तक की मांग की तो वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी संदेशखाली मामले को लेकर ममता बनर्जी को घेरा.हालांकि महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हो चुकी है।