रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
Raebareli: रायबरेली जिले को वैसे तो वीआइपी जनपद कहा जाता है। वीआईपी जैसी सुविधाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही है। लोगो को चलने के लिए सही सलामत सड़कें नहीं है। देश की आजादी के 75 साल बाद आज भी हमारे बेटे- बेटियां पढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है, बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डालने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए अपने-अपने स्कूल जाते हैं।
लालगंज कस्बे रेलवे क्रॉसिंग का मामला

रेल पटरी से पैदल जाते बच्चों की तस्वीर आपको लगभग हर दिन देखने को मिल जाएगी। कब इन बच्चो के साथ बड़ा हादसा हो जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसे तस्तीरें साफ तरह से देखी जा रही है, बल्कि इसकी सच्चाई बयां करती तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देख आप विचलित हो सकते हैं। लालगंज कस्बे में रायबरेली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रैक पर स्कूली बच्चों के रेलवे ट्रैक पार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसी समय ट्रेन को ट्रैक पर गुजरते भी दिखाया गया।
Read More: विधानसभा चुनाव : सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है कांग्रेस – PM MODI
प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते बच्चे

कस्बे के श्रीनगर, शांतीनगर, नवरंग का पुरवा, घोसियाना व अन्य मोहल्लों के बच्चे बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय और डाक बगलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। सुबह स्कूल जाते समय व छुट्टी के बाद लौटते समय उन्हें सीधा रास्ता अपनाने के लिए रेलवे पटरियों से होकर गुजरना आसान लगता है। स्टेशन अधीक्षक श्यामलाल ने बताया कि ट्रैक से होकर गुजरना घातक हो सकता है। स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करना चाहिए। बच्चों को ट्रैक पर चलने से मना करना चाहिए।