Loksabha Election 2024: देश में हर ओर इस समय चुनावी माहौल है. लोकसभा चुनाव बहुत ही नजदीक है.हर एक राजनीतिक दल अपने जीत के लक्ष्य को पाने के लिए दांव खेलने में जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव की बात हो और यूपी का जिक्र न हो ऐसा कहां मुम्किन है.यूपी वो राज्य है जिसके पास लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें है. यूपी के पास लोकसभा की 80 सीटें है. आगामी चुनाव के लिए यूपी में 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है.
read more: भारत की फटकार के बावजूद बाज नहीं आया America! एक बार फिर भारत के आंतरिक मामले में किया दखल
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी
बुधवार को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों के चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. यूपी में तीन चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को असम, ओ पी धनखड़ को दिल्ली और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
तीन सह प्रभारी नियुक्त किए
बताते चले कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. साथ ही पार्टी के जाने माने चेहरों को जनता को रुझाने के लिए सामने खड़ा कर रही है. यूपी के लिए तीन सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इनमें दक्षिणी दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी, बिहार की दीघा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और हरियाणा करनाल सीट से सांसद संजय भाटिया को यूपी का सह प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले साल 2024 की शुरुआत में ओड़िशा के बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया था. यूपी के एक बड़ा राज्य हैं ऐसे में उनका हाथ बंटाने के लिए तीन नए सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होनी
बताते चले कि भाजपा के लिए यूपी बहुत ही अहम राज्य है. जहां पर पार्टी ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी लगातार आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है और रणनीति बनाने में जुटी है. बीजेपी ने हर एक सीट पर गहन मंथन के साथ जिताऊ प्रत्याशी पर दांव चला है. पार्टी की कोशिश है कि हर सीट पर जीत का सुनिश्चित किया जा सके. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी.
read more: बांसगांव के रण में बीजेपी फिर होगी रिपीट या फिर विपक्ष की तैयारी पड़ेगी भारी?