MGNREGA Wage Rates: लोकसभा चुनाव बहुत ही नजदीक है. हर एक राजनीतिक दल जनता को अपनी ओर काबिज करने में जुटा हुआ है. कोई बड़े-बड़े वादे कर के, तो कोई जनता को तोहफा देने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ के काम करने वाले सभी मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस तोहफे के तहत मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.
read more: मिशन 80 के लक्ष्य को पाने में जुटी BJP, पूर्व डिप्टी सीएम सहित 3 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले मनरेगा मजदूरों के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा है. इस संबंध में गुरुवार (28 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी किया है. लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाई गई मजदूरी दर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है. बता दे कि मनरेगा मजदूरों के लिए नई वेतन दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी. मनरेगा मजदूरी में हुई बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में किए गए इजाफे के समान ही है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में सबसे कम 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, गोवा में सबसे ज्यादा मजदूरी बढ़ाई गई है. यहां मनरेगा की मजदूरी दरें 10.6 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं. सरकार की तरफ से दरों में ऐसे समय में इजाफा किया गया है, जब पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से फंड रोकने पर विवाद चल रहा था.
चुनाव आयोग से मांगी थी इजाजत
सूत्रों के हवाले से बताया है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मजदूरों दरों को नोटिफाई करने से पहले चुनाव आयोग से इसकी इजाजत मांगी थी. इसकी वजह ये है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वक्त पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. एक बार जब आयोग से हरी झंडी मिल गई तो मंत्रालय ने तुरंत बढ़ी हुई मजदूरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. बता दें कि मजदूरी दरों में बदलाव किया जाना एक नियमित प्रक्रिया रहा है.
read more: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से मुख्यमंत्री योगी ने किया चुनावी शंखनाद