नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar
नालंदा : बिहारशरीफ मुख्यालय के गढ़पर स्थित स्वर्गीय ठाकुर श्याम नंदन सिंह के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में श्रीराम मुदगल शास्त्री जी महाराज और कथा व्यास श्री गोविंद मुदगल शास्त्री जी द्वारा लगातार तीन दिनों से कथा वाचन किया जा रहा है। वही कथा सुनने को लेकर हजारों की संख्या में रोजाना श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है। कथा का आयोजनकर्ता जदयू महासचिव नालंदा भवानी सिंह ने कहा की आज सोमवार को श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव हुआ है भगवान श्री राम व श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया है।
हजारों श्रद्धालु थे शामिल..
कथा के तीसरे दिन जद यू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने व आज अस्थांवा विधायक डाॅ. जितेंद्र कुमार ने भगवान का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।भवानी सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीलाये एवं गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग कार्यक्रम किया जायेगा। इस कथा में कथा के पारीक्षत ठाकुर कुंवर नंदन सिंह और बबिता सिंह एवं सवागोतसुक सरला सिंह, डॉ धर्मनंदन सिंह, ठाकुर भानु प्रताप सिंह, भवानी सिंह,आलोक कुशवाहा,प्रणव सिंह, सोनू सिंह,पवन कुमार, नीरज यादव, सूरज सिंह, गंगाधर समेत हजारों श्रद्धालु शामिल थे।