Rajkot Fire Incident:गुजरात के राजकोट में गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड में कनाडा से आए एक युवा कपल की दुखद मौत की खबर सामने आई है.इस कपल ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी और राजकोट में ही इनकी शादी की तैयारी हो रही थी लेकिन शादी के घर में खुशियों की जगह कपल की अचानक हुई मौत से उनके घर में मातम छा गया।

Read More:माफिया मिट्टी में मिल गया है, कुछ नहीं बचा है अब -घोसी में गरजे सीएम योगी
जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दे कि,राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने से कई घरों का नुकसान हो गया है.इस हादसे में कई लोगों को मौत का सामना भी करना पड़ा और कई लोगों को गंभीर चोटें भी लगीं.इसी बीच एक खबर सामने आई जहां अग्निकांड में कनाडा का एक एनआरआई युवक और उनकी पत्नी अपने साली संग राजकोट आए थे.खबर आ रही है कि,राजकोट गेमिंग जोन हादसे में इन तीनों की मौत हो गई है।

Read More:“चुनाव बाद ईडी पूछेगी मोदी से अडानी पर सवाल”-बिहार में राहुल का बड़ा बयान
मृतक कपल ने हाल ही में कोर्ट मैरिज किया था और जल्द ही राजकोट में उनकी शादी का आयोजन होने वाला था लेकिन शादी की खुशखबरी के आने से पहले ही उनके घर में अचानक मौत का दुखद समाचार आ गया.ये हादसा उस समय हुआ जब युवक उनकी पत्नी और साली टीआरपी गेम जोन में गए थे तब वहां आग लगने से उन तीनों की मौत हो गई।

Read More:पूरे देश में गर्मी का कहर जारी…मुंगेशपुर में 48.3 डिग्री,Delhi में नया तापमान रिकॉर्ड
युवक के माता-पिता आएंगे राजकोट
युवक का नाम अक्षर किशोरभाई ढोलारिया था उनकी होने वाली पत्नी का नाम ख्याति सावलिया और साली का नाम हरिता सावलिया था.जब खबर मिली तो उनके माता-पिता तुरंत राजकोट के लिए निकल पड़े और जल्द ही वहां पहुंचेंगे.ऐसी खबर सामने आ रही है कि,भारत आते ही युवक के माता-पिता का डीएनए टेस्ट होगा।

गेम जोन को बंद करने के आदेश
राजकोट आग हादसे के बाद गेम जोन को लेकर नियमों में सख्ती बढ़ा दी गई है. अब गेम जोन में अग्नि सुरक्षा के बिना कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी.पहले से स्थित क्षेत्र के सभी गेम जोन की जाँच की जाएगी और फिर ही उन्हें चलाने की अनुमति दी जाएगी.इसी के साथ ही गुजरात सरकार ने हादसे में प्रभावित होने वाले परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।